देश
  • text

PRESENTS

पीएम मोदी मालदीव की संसद को करेंगे संबोधित

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / पीएम मोदी मालदीव की संसद को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी मालदीव की संसद को करेंगे संबोधित

मालदीव की संसद ने पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन की मंजूरी से जुड़े प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया. (फाइल फोटो - पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह)
मालदीव की संसद ने पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन की मंजूरी से जुड़े प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया. (फाइल फोटो - पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में दक्षिण एशियाई देश की यात्रा पर जाएंगे. पीपुल्स मजलिस ने बुधवार को सर्वसम्मति से पारित ...अधिक पढ़ें

    नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहले आधिकारिक द्विपक्षीय विदेश दौरे पर मालदीव जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी इस दक्षिण एशियाई देश की संसद 'पीपुल्स मजलिस' को संबोधित भी करेंगे. पीपुल्स मजलिस ने पीएम मोदी के संबोधन को मंजूरी देने के लिए बुधवार को पेश किए गए प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया.

    पीएम मोदी के संबोधन के लिए लाए गए प्रस्ताव को पीपुल्स मजिलस ने 80 मतों से पारित किया. किसी भी सांसद ने इसके खिलाफ वोट नहीं किया. मालदीव के न्यूज चैनल राजी टीवी के मुताबिक, पीएम मोदी से आग्रह किया गया है कि वह पीपुल्स मजलिस को संबोधित करें. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2014 में बहुमत हासिल करने के बाद पीएम मोदी ने पहला आधिकारिक दौरा भूटान का किया था.

    राजनयिक सूत्रों के मुताबिक, मोदी जून के पहले पखवाड़े में माले यात्रा पर जाएंगे, जबकि मालदीव के मीडिया का कहना है कि वह 7-8 जून को वहां पहुंचेंगे. नवंबर 2018 में राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की सरकार आने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मार्च 2019 में मालदीव की यात्रा पर गई थीं. उनके सत्ता में आने के बाद भारत की ओर से यह पहली द्विपक्षीय यात्रा थी. वहीं, पीएम मोदी राष्ट्रपति सोलिह के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नवंबर 2018 में मालदीव गए थे.

    सोलिह ने पिछले सप्ताह लोकसभा चुनाव 2019 में शानदार जीत के लिए मोदी को बधाई दी थी. 5 फरवरी 2018 को तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने मालदीव में आपातकाल लागू कर दिया था. इसके बाद भारत और मालदीव के संबंधों में खटास आनी शुरू हो गई थी. भारत ने यामीन सरकार के फैसले की निंदा की थी. साथ ही राजनीतिक कैदियों को रिहा कर लोकतंत्र की बहाली की मांग की थी. मालदीव में 45 दिन तक आपातकाल लागू रहा था. इसके बाद यामीन को हराकर सोलिह राष्ट्रपति बने थे.

    ये भी पढ़ें:

    प्रचंड जीत के बाद TIME भी हुई मोदी की फैन, लिखा- आपने जो किया, वो दशकों में नहीं हुआ

    क्या SCO शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और इमरान खान की होगी मुलाक़ात?

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Maldives, Parliament, Pm narendra modi