scorecardresearch
 

WC-2019 Lord's : टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी तभी खेल पाएंगी यहां

Lord's  में वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने इसी मैदान पर इतिहास रचा था. टीम इंडिया के पास इतिहास दोहराने का अच्छा मौका है.

Advertisement
X
Lord's WC-2019
Lord's WC-2019

14 जुलाई को वर्ल्ड कप-2019 का फाइनल मुकाबला Lord's में खेला जाएगा. क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले Lord's में 5 मैच होने हैं. 28500 क्षमता वाले इस स्टेडियम में भारत का कोई लीग मैच नहीं है.

1814 से यहां क्रिकेट खेला जा रहा है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट 1884 से शुरू हुआ था. 1975, 1979, 1983 और 1999 का वर्ल्ड कप फाइनल इसी मैदान पर खेला गया था. कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने इसी मैदान पर इतिहास रचा था.

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 22 जून 1814 को पहली बार मेरिलबोन क्रिकेट क्लब बनाम हर्टफोर्डशायर के बीच मैच खेला गया था. इस मैदान पर 100 से भी ज्यादा टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से पहला टेस्ट 1884 में खेला गया था. इस मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 5 रन से हराया था.

ऑस्ट्रेलिया की इस मैदान पर पहली जीत 1888 में 61 रनों से हुई थी. 1928 में वेस्टइंडीज ने पहली बार लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट मैच खेला. वहीं, न्यूजीलैंड (1931), भारत (1932), पाकिस्तान (1954), श्रीलंका (1984), जिम्बाब्वे (2000) और बांग्लादेश (2005)  ने लॉर्ड्स पर अपना पहला मैच खेला.

Advertisement

यहां घूमनेे जाएं

अगर आप वर्ल्ड कप देखने जा रहे हैं तो बकिंघम पैलेस, बिग बेन, लंदन आइ, चर्चिल वॉर रूम्स और टॉवर ऑफ लंदन घूम सकते हैं. मशहूर पिकेडिली स्क्वॉयर भी घूमने के लिए अच्छी जगह है. आप यहां इंडियन जायके का भी स्वाद चख सकते हैं.

यें टीमें भिड़ेंगी

PAK vs RSA, मैच- 30

Eng vs AUS, मैच-32

NZ vs AUS, मैच-37

PAK vs BAN, मैच-43

TBC vs TBC, फाइनल

Advertisement
Advertisement