Please enable javascript.LIVE: एक और टीएमसी विधायक बीजेपी में शामिल, जानें हर अपडेट - speculations about modi cabinet and rahul gandhis resignation, live updates here

LIVE: एक और टीएमसी विधायक बीजेपी में शामिल, जानें हर अपडेट

Written ByNBT NEWS DESK | नवभारतटाइम्स.कॉम | 29 May 2019, 8:54 pm
LIVE NOW
LIVE: एक और टीएमसी विधायक बीजेपी में शामिल, जानें हर अपडेट

लोकसभा चुनावों में जीत के बाद एक तरफ बीजेपी जहां 30 मई को होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथग्रहण की तैयारियों में जोर-शोर से लगी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी है। राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद कई कांग्रेसी नेताओं ने इस्तीफ दिया। हालांकि इस बीच राहुल गांधी ने कुछ शर्तों के साथ पार्टी अध्यक्ष बने रहने के लिए सहमति दी है, लेकिन स्थिति अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। इस बीच ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने से इनकार कर दिया है। पल-पल के अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...

हाइलाइट्स

  • दिल्लीः अरुण जेटली के आवास पर पहुंचे पीएम मोदी, करेंगे मुलाकात।
  • 1 जून को संसद परिसर में होगी कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक।
  • कल पीएम मोदी के शपथग्रहण में शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनियां गांधी भी रहेंगी मौजूद।
  • कर्नाटकः बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पहुंचे सिद्धारमैया, केसी वेणुगोपाल आदि नेता।
  • आंध्र प्रदेशः भावी सीएम जगनमोहन रेड्डी ने विजयवाड़ा के कनक दुर्गा मंदिर में की पूजा।
  • दिल्लीः पीएम मोदी के शपथग्रहण में शामिल होंगी यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद।
  • दिल्लीः पीएम मोदी से मुलाकात कर निकले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह।
  • दिल्ली की पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से की मुलाकात। बोलीं- हमने उनसे इस्तीफा नहीं देने निवेदन किया है।
  • कांग्रेस पार्टी ने हमें चुनावी नतीजों पर चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया है। हम राहुल गांधी प्रियंका गांधी अहमद पटेल आदि के साथ संपर्क में हैं। हम इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
  • आंध्र प्रदेशः जगनमोहन रेड्डी के सीएम पद पर शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगे पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू। अमरावती में जगन से मुलाकात करेगा टीडीपी का प्रतिनिधिमंडल।
  • टीएमसी के एक और विधायक ने थामा बीजेपी का दामन। विधायक मनीरुल इस्लाम ने बीजेपी की सदस्यता ली।
  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के मोदी कैबिनेट में शामिल होने पर जेपी नड्डा को बीजेपी अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
  • बिहारः पटना में राबड़ी देवी के आवास पर हो रही महागठबंधन की बैठक में कांग्रेस का कोई भी नेता मौजूद नहीं है।
  • मालदीव संसद ने प्रस्ताव पास कर पीएम माेदी को 7 जून को संसद के विशेष सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया। दूसरी बार पद संभालने के बाद यह पीएम माेदी का पहला दौरा होगा। (रिपोर्ट- नरेन्द्र नाथ)
  • पश्चिम बंगाल: बीजेपी कार्यकर्ता चंदन शॉ के परिवार को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है जिनकी उत्तर 24 परगना में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी का कहना है, "मेरे पति ने मोदी जी की जीत के लिए अपनी जान दे दी। हम न्याय चाहते हैं।'
  • केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी पीएम नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।
  • इससे पहले ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति भवन द्वारा उन्हें भेजे गए आमंत्रण को स्वीकार करते हुए शपथग्रहण समारोह में जाने की स्वीकृति दी थी, लेकिन अब उन्होंने मना कर दिया है। ममता ने यह फैसला उस वक्त किया है, जब बंगाल में लोकसभा चुनाव के वक्त से ही बीजेपी और टीएमसी के बीच काफी तल्खी बनी हुई है।
  • गौरतलब है कि ममता बनर्जी 2014 में भी पीएम नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुई थीं।
  • पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में उन बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है जिनकी मौत कथित तौर पश्चिम बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा के दौरान हुई थी।
  • आपको बता दें कि 30 मई को होने वाले पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के लिए पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी को भी निमंत्रण भेजा गया था और उन्होंने इसमें शामिल होने के लिए अपनी सहमति भी दे दी थी।
  • ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि राज्य में निजी दुश्मनी की चलते हुई हत्याओं पर राजनीति हो रही है।
  • अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया।
  • अरुण जेटली ने खराब सेहत का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें कैबिनेट में शामिल न करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि मुझे मंत्री बनाने पर विचार न करें।
  • दिल्लीः बिहार के CM नीतीश कुमार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।
  • प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई नेता व सांसद कल सुबह 7 बजे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर जाएंगे।
  • हम राहुल गांधी के घर जा रहे हैं, वहां हम प्रदर्शन के द्वारा अपनी भावनाए जाहिर करेंगे कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से पार्टी को बहुत भारी नुकसान होगा जो हम नहीं चाहते हैं। ऐसा न करने के लिए हम उनसे निवेदन करने जा रहे हैंः शीला दीक्षित, कांग्रेस नेता
  • लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'भारत का डिवाइडर इन चीफ' यानी 'प्रमुख विभाजनकारी' बताने वाले मशहूर अंतरराष्ट्रीय पत्रिका टाइम ने अब नतीजों के बाद उनको 'भारत को एकजुट' करने वाला बताया।
  • कांग्रेस को बचाने के लिए किसे कदम पर चलेंगे राहुल, इंदिरा या सोनिया?
    कांग्रेस को बचाने के लिए किसे कदम पर चलेंगे राहुल, इंदिरा या सोनिया?
  • लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित सांसदगण CM योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहुंचे। CM योगी इन सांसदों का सम्मान करेंगे, साथ ही उन्होंने भोज का आयोजन भी किया है। स्मृति इरानी और रवि किशन भी मौजूद हैं। (रिपोर्ट- संदीप रस्तोगी)
    लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित सांसदगण CM योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहुंचे। CM योगी इन सांसदों का सम्मान करेंगे, साथ ही उन्होंने भोज का आयोजन भी किया है। स्मृति इरानी और रवि किशन भी मौजूद हैं। (रिपोर्ट- संदीप रस्तोगी)
  • कर्नाटकः बेंगलुरु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर बने रहने का आग्रह किया।
  • पश्चिम बंगाल: सीपीएम ने सालों से बंद पड़े 150 कार्यालयों को दोबारा खोला
  • भुवनेश्वरः राणेन्द्र प्रताप स्वैन और अरुण कुमार साहू ने ओडिशा सरकार में मंत्री के तौर पर शपथ लिया।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा CM के तौर पर शपथ लेने पर नवीन पटनायक को ट्वीट करके बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने यह भी लिखा कि मैं ओडिशा की प्रगति के लिए केंद्र से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता हूं।
  • दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेता आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।
  • भुवनेश्वरः मशहूर भारतीय लेखिका और नवीन पटनायक की बहन गीता मेहता भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहीं।
  • ओडिशा में नवीन पटनायक के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें।
  • ओडिशाः बीजेपी चीफ नवीन पटनायक ने ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। आपको बता दें कि ओडिशा CM के रूप में यह उनका लगातार 5वां कार्यकाल है।
  • विडियोः ओडिशा में मुख्यमंत्री के तौर पर नवीन पटनायक का शपथ ग्रहण समारोह।
  • सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम की उस याचिका खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने विदेश जाने की शर्त के रूप में रजिस्ट्री के साथ जमा की गई 10 करोड़ रुपये की राशि को रिलीज करने की मांग की थी। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कार्ति चिदंबरम से कहा कि आप अपने लोकसभा क्षेत्र पर ध्यान दीजिए।
  • जब हम कोई पॉलिसी नीति बनाते हैं, तो हमें सबसे गरीब व्यक्ति को याद रखना चाहिए। मुझे लगता है कि मोदी ने इसको स्पष्ट तौर पर किया। पिछले 5 वर्षों में 9.15 लाख शौचालय बनाए गए हैं। 5 से 6 करोड़ लोगों को गैस का कनेक्शन मिला। इसने उन्हें हीरो बना दियाः एपी अब्दुल्लाकुट्टी, केरल कांग्रेस नेता
  • पीएम मोदी के शपथग्रहण में शामिल होंगे पश्चिम बंगाल की हिंसा में मारे गए पार्टी कार्यकर्ता के परिजन
  • पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने की खबर पर बैरकपुर से बीजेपी के विजयी प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने कहा, 'वह केवल उनको खुश करने और अपने भतीजे बचाने के लिए जा रही हैं।'
  • पश्चिम बंगालः मेदिनीपुर में राजनीतिक हिंसा के दौरान मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया गया। स्व. मनु हंसदा के बेटे का कहना है, 'मेरे पिता को टीएमसी के गुंडों ने मार डाला। हम खुश हैं कि हम दिल्ली जा रहे हैं। हमारे क्षेत्र में अब शांति है।'
  • राजस्थान-एमपी से लेकर कर्नाटक और बंगाल तक झटकों से जूझता विपक्ष
    राजस्थान-एमपी से लेकर कर्नाटक और बंगाल तक झटकों से जूझता विपक्ष
  • वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के चीफ और आंध्र प्रदेश के नामित मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने तिरुपति में वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
  • बिहारः पटना में राबड़ी देवी के आवास पर आज आरजेडी के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों की बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता तेजस्वी यादव करेंगे।
  • कांग्रेस के युवा नेताओं की मांग, राहुल गांधी पुराने वरिष्ठों को किनारे कर बनाएं अपनी युवा टीम
  • हार के बाद कांग्रेस में घमासान जारी, ज्योतिरादित्य सिंधिया को MP में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी!
  • 2014 में नहीं आईं, पर इस बार मोदी के शपथग्रहण में शामिल होंगी ममता बनर्जी
  • नेताओं से मिल भी नहीं रहे राहुल गांधी, कल पायलट-गहलोत को लौटाया
  • मोदी का शपथ ग्रहण: 6000 मेहमानों के लिए वेज-नॉनवेज थाली, दाल रायसीना और राज भोग
  • मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल में 6 महीने से 1 साल के भीतर विधानसभा चुनाव होंगे। वर्तमान सरकार 2021 तक चल नहीं पाएगी। टीएमसी में बहुत असंतोष है। TMC सरकार पुलिस और CID के दबाव में चल रही हैः राहुल सिन्हा, बीजेपी राष्ट्रीय सचिव
  • सूत्रों के मुताबिक, काफी मान-मनौव्वल के बाद राहुल गांधी कुछ शर्तों के साथ पार्टी अध्यक्ष बने रहने पर राजी हुए हैं, लेकिन स्थिति अभी भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है।
  • लेकिन खबर आ रही है राहुल गांधी अभी भी इस्तीफे की बात पर अड़े हुए हैं। उनको मनाने के लिए पूर्वी यूपी के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, रणदीप सुरजेवाला और सचिन पायलट भी पहुंचे थे।
  • हालांकि पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी को अभी भी मनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने राहुल गांधी को समझाते हुए कहा कि हार जीत तो लगी रहती है, आपको इस्तीफा नहीं देना चाहिए। पार्टी को आपकी जरूरत है।
  • वहीं, लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस पार्टी में हलचल मची हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है। कई प्रदेशों के अध्यक्ष समेत तकरीबन 13 बड़े नेताओं ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
    वहीं, लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस पार्टी में हलचल मची हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है। कई प्रदेशों के अध्यक्ष समेत तकरीबन 13 बड़े नेताओं ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
  • बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर सत्ता में वापसी की है। 30 मई गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इसके लिए बीजेपी ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है।
    बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर सत्ता में वापसी की है। 30 मई गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इसके लिए बीजेपी ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है।
  • नमस्ते, लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। एनडीए प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी कर चुकी है। अपने इस लाइव ब्लॉग में हम आपके लिए लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद राजनीतिक दलों में मची हलचल से जुड़ा हर अपडेट लेकर आते हैं। तो आज यानी 29 मई के हर अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...