scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बांसुरी की धुन पर 'कानून की सख्ती', चर्चा में पुलिस कांस्टेबल की लाठी

बांसुरी की धुन पर 'कानून की सख्ती', चर्चा में पुलिस कांस्टेबल की लाठी
  • 1/6
पुलिस अफसरों का नाम सुनते ही दिमाग में एक तेज तर्रार और गुस्सैल छवि के अफसर की छवि जिसके हाथ में एक डंडा या बंदूक होती है तैरने लगती है. अगर आप भी पुलिस का नाम सुनते ही ऐसी ही किसी कल्पना में डूब जाते हैं तो कर्नाटक में हुआ एक किस्सा आपका नजरिया पूरी तरह से बदल कर रख देगा. जी हां यहां एक 52 वर्षीय हेड कॉन्सटेबल ने अपनी फाइबर लाठी को एक बांसुरी में बदल दिया.
बांसुरी की धुन पर 'कानून की सख्ती', चर्चा में पुलिस कांस्टेबल की लाठी
  • 2/6
52 वर्षीय हेड कॉन्सटेबल चंद्रकांत हटगी पेशे से पुलिस वाले हैं. चंद्रकांत हटगी कर्नाटक के हुबली ग्रामीण पुलिस स्टेशन में हेड कॉन्सटेबल के पद पर तैनात है. हटगी ने अपनी फाइबर लाठी को संगीत बजाने वाले एक इंस्ट्रूमेंट में बदल दिया है.
बांसुरी की धुन पर 'कानून की सख्ती', चर्चा में पुलिस कांस्टेबल की लाठी
  • 3/6
हटगी का यह मजेदार वीडियो बेंग्लोर के आईपीएस अधिकारी भास्कर राव ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में हटगी बेहद उत्साह से अपनी लाठी को बांसुरी बनाकर मधुर संगीत बजा रहे हैं.

Advertisement
बांसुरी की धुन पर 'कानून की सख्ती', चर्चा में पुलिस कांस्टेबल की लाठी
  • 4/6
बेंग्लोर के आईपीएस अधिकारी भास्कर राव ने हटगी का ये वीडियो शेयर करते हुए नीचे एक कैप्शन भी लिखा, 'हुबली ग्रामीण पुलिस स्टेशन के हेड कॉन्स्टेबल चंद्रकांत हटगी ने अपने डेडली फाइबर लाठी को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट में बदल दिया है...हमे उस पर गर्व है.'
बांसुरी की धुन पर 'कानून की सख्ती', चर्चा में पुलिस कांस्टेबल की लाठी
  • 5/6
हेड कॉन्स्टेबल चंद्रकांत हटगी का ये खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग उनके इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 8000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और लगभग 1000 से भी ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
बांसुरी की धुन पर 'कानून की सख्ती', चर्चा में पुलिस कांस्टेबल की लाठी
  • 6/6
इस वीडियो को देखने वाले यूजर्स ने चंद्रकांत हटगी की सराहना करते हुए कई मजेदार कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इससे तो आप कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों को बांसुरी की धुन पर नचा भी सकते हैं'.
Advertisement
Advertisement