scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: चुनाव के बाद बंगाल में 'सियासी भगदड़'

दंगल: चुनाव के बाद बंगाल में 'सियासी भगदड़'

बंगाल में आज बीजेपी ने बड़ी सेंधमारी की है. टीएमसी (TMC) से निलंबित हुए विधायक और वरिष्ठ बीजेपी नेता मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु रॉय आज बीजेपी में शामिल हुए. साथ ही टीएमसी के एक और विधायक, बिष्णुपुर के विधायक तुषार भट्टाचार्जी और हेमताबाद से सीपीएम विधायक देबेंद्रनाथ रॉय ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसके साथ ही 50 से अधिक पार्षदों ने बीजेपी को अपनी पार्टी बना लिया है.बंगाल में इस बार बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है, और 42 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 2014 में बीजेपी के पास सिर्फ 2 सीटें थीं. लेकिन अब इस जीत के बाद टीएमसी के विधायकों और पार्षदों को अपनी ओर मिलाकर बीजेपी ने ममता बनर्जी के सामने बंगाल चैलेंज पेश कर दिया है. गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान ही PM नरेंद्र मोदी ने कहा था कि टीएमसी के 40 विधायक बीजेपी के संपर्क में है. क्या टीएमसी के नेताओं को अपनी ओर शामिल कर बीजेपी ने अभी से 2021 विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है?

In a telling blow to Mamata Banerjee, two Trinamool Congress MLA and over 50 councillors have joined the Bharatiya Janata Party (BJP) on Tuesday. A CPM MLA has also joined BJP. In 2019 Lok Sabha election, the BJP has won 18 seats out of 42 seats, whereas in 2014, BJP had won on only 2 seats. By including over 50 TMC councillors and 2 TMC MLA on its side, BJP has challenged Mamata Banerjee. Noteworthy, during the election campaign PM Narendra Modi had said that 40 TMC MLAs are in the contact of BJP. By including TMC MLA on its side, has BJP already started the preparations for 2021 assembly elections? Watch video.

Advertisement
Advertisement