देश
  • text

PRESENTS

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक घमासान, TMC के दो और CPM के ‌1 विधायक ने थामा BJP का दामन, 50 पार्षद भी पार्टी में शामिल

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / पश्चिम बंगाल में राजनीतिक घमासान, TMC के दो और CPM के ‌1 विधायक ने थामा BJP का दामन, 50 पार्षद भी पार्टी में शामिल

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक घमासान, TMC के दो और CPM के ‌1 विधायक ने थामा BJP का दामन, 50 पार्षद भी पार्टी में शामिल

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि पश्चिम बंगाल के तीन विधायक और 50 से ज्यादा पार्षदों ने भाजपा जॉइन कर ली है.
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि पश्चिम बंगाल के तीन विधायक और 50 से ज्यादा पार्षदों ने भाजपा जॉइन कर ली है.

मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु रॉय, तुषार कांति भट्टाचार्य और सीपीएम के देवेंद्र रॉय बीजेपी में शामिल, कैलाश बोले यह तो पह ...अधिक पढ़ें

    लोकसभा चुनावों में एनडीए की धमाकेदार जीत और बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद से ही पश्चिम बंगाल की राजनीति में उथल पुथल मच गई है. टीएमसी में ही अंदरूनी कलह की बातें सामने आने के बाद मंगलवार दोपहर टीएमसी के दो और सीपीएम के एक विधायक ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है. साथ ही 50 से ज्यादा पार्षदों ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली है. इस बात की आधिकारिक जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दी.

    अभी यह पहला चरण
    कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि पश्चिम बंगाल के तीन विधायक और 50 से ज्यादा पार्षदों ने भाजपा ज्वाइन कर ली है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुए वैसे ही अब बीजेपी में लोगों की ज्वाइनिंग भी सात चरणों में होगी. आज जो लोगों ने देखा यह इसका पहला चरण था.

     




    मुकुल रॉय के बेटे भी अब बीजेपी में
    किसी समय टीएमसी के दिग्गज नेता माने जाने वाले मुकुल रॉय जो कि अब बीजेपी के साथ हैं, उनके बेटे और विधायक सुभ्रांशु रॉय ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. रॉय बीजपुर से विधायक हैं. वहीं विष्‍णुपुर से टीएमसी के विधायक तुषार कांति भट्टाचार्य और हेमताबाद से सीपीएम के विधायक देवेंद्र रॉय ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है.

     



    यहां पर भी भाजपा का कब्जा
    विधायकों के शामिल होने के साथ ही काचरापार नगरपालिका के 17 पार्षदों ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. इनमें चेयरमैन और वाइस चेयरमैन भी शामिल हैं. इस सदन में कुल 26 पार्षद हैं और इनमें से 17 सदस्य बीजेपी के होने के चलते अब यहां भी सत्ता में बीजेपी आ गई है. इसके साथ ही दो अन्य नगरपालिका में बीजेपी की सत्ता हो गई है.

    ये भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस की महा पराजय की एक वजह ये भी!

    Analysis: बीजेपी के लिए ‘अच्छा’ है अध्यक्ष बने रहें राहुल, लेकिन कांग्रेस के लिए क्या अच्छा है?

    जोधपुर: भीषण सड़क हादसे में 12 की मौत

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: BJP, Election 2019, Kailash vijayvargiya, Lok Sabha Election 2019, Mamta Bannerjee, TMC