गुजरात के सूरत में कुछ दिन पहले आग लगने से दर्दनाक हादसा हुआ। कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में हुए इस हादसे में 22 छात्रों की मौत हो गई थी। वहीं, काफी घायल हो गए थे। जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूदते हुए छात्रों का वीडियो देखकर पूरा देश सकते में आ गया था। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने हैदराबाद एयरपोर्ट के 2 वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें एयरपोर्ट के लॉन्ज में मौजूद इमरजेंसी एक्जिट लॉक्ड है। इस एयरपोर्ट में अंदर जाने के लिए सिर्फ एक रास्ता है और बाहर आने के लिए एक एलिवेटर है, जो बिजली गुल होने के कारण बंद पड़ा है। ऐसे में अभिनेता ने सवाल पूछा कि क्या कोई हादसा होने के बाद ही यह दरवाजा खोला जाएगा?
सुरक्षाकर्मी ने भी गेट खोलने से किया इनकार: रितेश देशमुख ने बताया कि उन्होंने सुरक्षाकर्मी से इमरजेंसी एग्जिट गेट खोलने के लिए कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया। रितेश ने सवाल पूछा कि अगर यात्री की फ्लाइट मिस हो रही है तो भी यह गेट नहीं खोला जाना चाहिए क्या?

2 वीडियो किए शेयर: रितेश देशमुख ने इस मामले में 2 वीडियो शेयर किए हैं। पहले वीडियो में उन्होंने लॉक्ड इमरजेंसी गेट दिखाया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘‘हम हैदराबाद एयरपोर्ट के लॉन्ज में हैं। यहां अंदर आने-जाने के लिए सिर्फ एक एलिवेटर है। अचानक लाइट जाने पर यह बंद हो जाए। ऐसे में एकमात्र एग्जिट डोर भी चेन से बंद करके रखा गया है। क्या आग लगने जैसा हादसा होने का इंतजार है?’’

National Hindi News, 28 May 2019 LIVE Updates:पढ़ें आज की बड़ी खबरें

दूसरे वीडियो में कही यह बात: दूसरे वीडियो में रितेश देशमुख सुरक्षाकर्मी से बात करते नजर आ रहे हैं, जिसमें वह इमरजेंसी एग्जिट डोर खोलने से इनकार कर रहा है। वह यात्रियों की फ्लाइट मिस होने पर भी इमरजेंसी एग्जिट खोलने के लिए तैयार नहीं है। रितेश ने लिखा कि हैदराबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी जागिए। इमरजेंसी की स्थिति में पब्लिक एग्जिट बंद नहीं किए जा सकते हैं।

हैदराबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मांगी माफी: रितेश देशमुख की शिकायत पर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ट्वीट किया है। उन्होंने इस मामले पर दुख जताते हुए माफी मांगी। साथ ही, कहा कि यह छोटी-सी तकनीकी समस्या है, जिसे तुरंत दुरुस्त कर दिया गया। इमरजेंसी की स्थिति में कांच का दरवाजा तोड़ा जा सकता है। हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।