नॉलेज
  • text

PRESENTS

home / photo gallery / knowledge / इन खूबसूरत सांसदों को देखकर थम जाएंगी लोकसभा की धड़कनें

इन खूबसूरत सांसदों को देखकर थम जाएंगी लोकसभा की धड़कनें

बीजेपी की 40, टीएमसी की नौ, कांग्रेस की छह, बीजेडी की पांच, वाईएसआर की चार, डीएमके की दो, अपना दल की एक, बीएसपी की एक, जेडीयू की एक, एलजेपी की एक, एनसीपी की एक, एनपीपी की एक, एसएडी की एक, शिवसेना की एक, टीआरएस की और दो निर्दलीय महिलाएं चुन कर लोकसभा पहुंची हैं.

01

भारत की 17वीं लोकसभा के गठन के लिए हुए 2019 आम चुनाव में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. नतीजा 23 मई को आए लोकसभा चुनाव रिजल्ट में 542 सीटों में 78 सीटों पर महिलाओं ने जीत दर्ज की. लिहाजा 17वीं लोकसभा में देश की संसद में करीब 14 फीसदी भागीदारी महिलाओं की होगी. इसमें खास बात यह भी है कि 78 में से करीब 20 महिला सांसदों की उम्र 40 साल से कम है. इतना ही नहीं इस बार लोकसभा चुनाव जीतने वाली महिलाओं में 25 और 26 साल की लड़्कियां भी शामिल हैं. साथ ही अभिनय जगत व दूसरी पृष्ठभूमि से आने वाली ऐसी महिलाएं भी हैं, जिनकी खूबसूरती की मिसालें दी जाती हैं.

02

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान ही अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती की जमकर चर्चा रही. तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट से चुनाव लड़ रही इस 30 साल की अभिनेत्री को इस बार की सबसे खूबसूरत उम्मीदवार बताया गया. बाद में उन्होंने चुनाव जीत लिया तो उन्हें सबसे खूबसूरत सांसद बताया जा रहा है.

03

इस मामले में टीएमसी की ही दूसरी सांसद नुसरत जहां की चर्चा जोरों पर हैं. नुसरत भी फिल्म जगत से आई हैं. नुसरत की उम्र 28 साल है. नुसरत ने पश्चिम बंगाल की बशीरहाट से चुनाव जीता है. बीते कुछ दिनों सोशल मीडिया में इन दोनों अभिनेत्रियों की जमकर चर्चा हुई. लेकिन टीएमसी के अलावा दूसरी पार्टियों से चुनाव मैदान में कई बेहद खूबसूरत महिलाओं ने लोकसभा चुनाव में ताल ठोंकी और जीतकर संसद में पहुंची.

04

इनमें टीएमसी की ही महुआ मोइत्रा भी शामिल हैं. पश्चिमी बंगाल की कृष्‍णानगर सीट से टीएमसी की टिकट पर चुनाव जीती हैं. उनकी उम्र 44 साल है. असल में इस बार चुनी गई बीजेपी की 40, टीएमसी की नौ, कांग्रेस की छह, बीजेडी की पांच, वाईएसआर की चार, डीएमके की दो, अपना दल की एक, बीएसपी की एक, जेडीयू की एक, एलजेपी की एक, एनसीपी की एक, एनपीपी की एक, एसएडी की एक, शिवसेना की एक, टीआरएस की और दो निर्दलीय महिलाएं चुन कर लोकसभा पहुंची हैं.

05

इसमें निर्दलीय चुनाव जीत कर आने वाली नवनीत कौर राणा भी बेहद खास हैं. उन्होंने ना केवल निर्दलीय होने के बावजूद महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर जीत दर्ज की, बल्कि के एक सधे हुए राजनीतिज्ञ की तरह शिवसेना के उम्मीदवार अदसुल अन्नानदारो विथोबा को हराया और कांग्रेस से सपोर्ट भी हासिल कर लिया. वे पहले अभिनय जगत में सक्रिय थीं. उनकी उम्र 33 साल है.

06

भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचने वाली रिती पाठक भी इस सदन की खूबसूरत महिला सांसदों में से एक होंगी. उनकी उम्र 41 साल है. रिति ने एमपी की सीधी सीट से चुनाव जीता है.

07

बीजेपी की एमपी से ही विपक्षी को पस्त करने वाली सांसद हिमाद्री सिंह की अलग पहचान है. एमपी की शहडोल सीट से फतह हासिल करने वली हिमाद्री 32 साल की हैं. उनके पिता तीन विधायक और उनकी मां तीन बार सांसद और एक बार विधायक भी रह चुकी हैं. उनके पिता का नाम दलबीर सिंह और माता का नाम राजेश नंदनी सिंह है.

08

मोदी सरकार में केंद्रीय रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे की मुख्यधारा की राजनीति में यदा-कदा चर्चा रहती है. लेकिन मुंडे की दूसरी बेटी प्रीतम मुंडे बिना शोरगुल किए अपना काम करती जा रही हैं. उन्होंने महाराष्ट्र की बीड सीट पर फिर से जीत दर्ज की है. उनकी उम्र 36 साल है.

09

रक्षा खड़से या खड़से आर निखिल ने महाराष्ट्र की रावेर सीट पर जीत दर्ज की है. उनकी उम्र 31 साल है. उन्होंने बीजेपी की सीट पर चुनाव जीता है.

10

बीजेपी की ही नवनिर्वाचित सांसद पूनम मादम इस लिस्ट की अगली नाम हैं. उन्होंने गुजरात की जामनगर सीट से जीत दर्ज की है. उनकी उम्र 44 साल है.

11

इसी क्रम राजस्‍थान की राजसमंद सीट जीतने वाली राजघराने से आने वाली दिया कुमारी भी हैं. उनकी उम्र 48 साल है. वह बीजेपी की दिग्गज महिला नेताओं में से एक हैं.

12

इसी सूची में नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद रम्या हरिदास भी हैं. उन्होंने केरल की अलाथुर सीट पर जीत दर्ज की है. उनकी उम्र 32 साल है.

फोटो
  • 00

    इन खूबसूरत सांसदों को देखकर थम जाएंगी लोकसभा की धड़कनें

    भारत की 17वीं लोकसभा के गठन के लिए हुए 2019 आम चुनाव में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. नतीजा 23 मई को आए लोकसभा चुनाव रिजल्ट में 542 सीटों में 78 सीटों पर महिलाओं ने जीत दर्ज की. लिहाजा 17वीं लोकसभा में देश की संसद में करीब 14 फीसदी भागीदारी महिलाओं की होगी. इसमें खास बात यह भी है कि 78 में से करीब 20 महिला सांसदों की उम्र 40 साल से कम है. इतना ही नहीं इस बार लोकसभा चुनाव जीतने वाली महिलाओं में 25 और 26 साल की लड़्कियां भी शामिल हैं. साथ ही अभिनय जगत व दूसरी पृष्ठभूमि से आने वाली ऐसी महिलाएं भी हैं, जिनकी खूबसूरती की मिसालें दी जाती हैं.

    MORE
    GALLERIES