देश
  • text

PRESENTS

चुनाव आयोग ने की आदर्श आचार संहिता को हटाने की घोषणा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / चुनाव आयोग ने की आदर्श आचार संहिता को हटाने की घोषणा

चुनाव आयोग ने की आदर्श आचार संहिता को हटाने की घोषणा

फाइल फोटो
फाइल फोटो

चुनाव आयोग ने कैबिनेट सचिव और राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों से कहा है कि आचार संहिता को तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया ह ...अधिक पढ़ें

    चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता को हटा दिया है. आयोग ने रविवार को कहा कि आदर्श आचार संहिता हटा ली गई है. 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी.

    चुनाव आयोग ने कैबिनेट सचिव और राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों से कहा है कि आचार संहिता को तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है.




    बता दें कि आचार संहिता लागू होने के बाद सत्तारूढ़ पार्टी अपने राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए सरकारी तंत्र का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. वहीं निर्वाचन आयोग इस संहिता का इस्तेमाल मतदाताओं को डराने-धमकाने या उन्हें लुभाने के लिए अनैतिक तरीकों का सहारा लेने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए करता है.

    गौरतलब है कि 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद 11 अप्रैल को पहले चरण और 19 मई को आखिरी चरण का मतदान हुआ. 23 मई को वोटों की गिनती हुई थी, जिसमें बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन ने जीत दर्ज की.

    ये भी पढ़ें: 30 मई को शाम 7 बजे PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Election commission, Election Result 2019, Lok Sabha Election 2019