नरेंद्र मोदी 30 मई को शपथ ग्रहण करेंगे

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री और उनका मंत्रिमंडल गुरुवार 30 मई को शाम सात बजे मंत्री पद की शपथ लेगा.

कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास 353 सांसदों का समर्थन पत्र लेकर गए थे.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 1

नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. 2014 में भी नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति भवन में ही शपथ ली थी.

मंत्रिमंडल में कौन-कौन नया सदस्य होगा और कौन पुराना यह अभी तक साफ़ नहीं है. हालांकि, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मंत्रिमंडल में लिए जा सकते हैं.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

संसद के सेंट्रल हॉल में मोदी

कल संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया.

एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर आकर सबसे पहले संविधान के आगे नतमस्तक हुए और इसके बाद एनडीए के सभी दलों का धन्यवाद किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए के सभी सदस्यों को कंधे से कंधा मिलाकर चलना है और किसी मुश्किल को झेलने के लिए एक सिर चाहिए होता है जिसके लिए आपने मुझे चुना है ताकि बाकी सभी कंधे सलामत रहें.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमने ग़रीबों के साथ किए जा रहे छल में छेद किया. जिस तरह से ग़रीबों के साथ छल किया गया है उसी तरह से अल्पसंख्यकों की तरह छल किया गया है. वोट बैंक की राजनीति में एक छलावा और डर का माहौल पैदा करके सिर्फ़ अल्पसंख्यकों को इस्तेमाल किया गया."

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के साथ किए गए छल में भी छेद करना है, हमें विश्वास को जीतना है, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में सभी ने भाग लिया था, किसी के साथ कोई विभेद नहीं करना है सबको साथ लेकर चलना है.

उन्होंने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास के साथ अब सबका विश्वास' नारा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)