• text

PRESENTS

sponser-logo

सिर्फ 28.50 रु के मासिक खर्च में लें 4 लाख का बीमा, मोदी सरकार की इस स्कीम का उठाएं फायदा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / व्यवसाय / सिर्फ 28.50 रु के मासिक खर्च में लें 4 लाख का बीमा, मोदी सरकार की इस स्कीम का उठाएं फायदा

सिर्फ 28.50 रु के मासिक खर्च में लें 4 लाख का बीमा, मोदी सरकार की इस स्कीम का उठाएं फायदा

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 4 लाख रुपये का बीमा कवर 28.50 के मंथली खर ...अधिक पढ़ें

    लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद मोदी सरकार की योजनाओं की तारीफ हो रही है. मोदी सरकार ने आम जनता को सुरक्षा कवच प्रदान के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) लॉन्च की थी. इसके स्कीम के तहत कुल 4 लाख रुपये का बीमा कवर मिला है वो भी सिर्फ 342 रुपये के सालाना प्रीमियम पर. यानी आप 28.50 रुपये के मंथली खर्च पर इस आप स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. (ये भी पढ़ें: 31 मई तक बैंक खाते में रखें 342 रुपये, नहीं तो 4 लाख का होगा नुकसान)

    प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
    प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) 55 साल तक की उम्र तक लाइफ कवर देती है. किसी भी वजह से बीमा कराने वाले की मौत होने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये का कवर मिलता है. 18 से 50 साल तक की उम्र का इन्‍सान इस योजना का लाभ ले सकता है. इस स्कीम का वार्षि‍क प्रीमि‍यम 330 रुपये है, जो मासिक आधार पर 27.5 रुपये पड़ता है.



    प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
    प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) लेने वाले की दुर्घटना में मौत होने या पूरी तरह से विकलांग होने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराती है. स्‍थायी रूप से आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है. 18 से 70 साल तक की उम्र के भारतीय इसका लाभ ले सकते हैं. इसका सालाना प्रीमियम महज 12 रुपये है. मासिक आधार पर यह केवल 1 रुपये पड़ता है.

    ये भी पढ़ें: मोदी सरकार की ये हैं सबसे हिट योजना! 30 जून तक मिलेगा 8.5 फीसदी मुनाफा!

    दोनों स्कीमों को मिलाकर 28.50 रुपये मासिक का खर्च
    4 लाख रुपये का बीमा PMJJBY और PMSBY दोनों स्कीम्स का लाभ मिलाकर है. अगर कोई व्यक्ति इन दोनों स्कीम्स का फायदा लेना चाहता है तो दोनों का प्रीमियम मिलाकर 342 रुपये सालाना और 28.50 रुपये महीने आएगा. इन दोनों स्‍कीम्स का प्रीमियम सालाना आधार पर मई जाता है यानी ये स्कीम्स जून-मई आधार पर चलती हैं. ये भी पढ़ें: मिनटों में बन जाएगी वर्चुअल आधार आईडी, जानें पूरा प्रोसेस



    मई में जाता है वार्षिक प्रीमियम
    PMJJBY और PMSBY का वार्षिक प्रीमियम मई महीने के अंत में जाता है. PMJJBY का वार्षिक प्रीमियम 330 रुपए है. जबकि PMSBY का प्रीमियम 12 रुपए है. कुल मिलाकर दोनों इंश्योरेंस का प्रीमियम 342 रुपए है. अगर मई के अंत तक यह बैलेंस आपके खाते में नहीं रहा तो इंश्योरेंस रद्द हो जाएगा.

    कैसे करा सकते हैं इनमें रजिस्‍ट्रेशन
    प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप कि‍सी भी नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं. बैंक मि‍त्र की भी मदद ले सकते हैं. चाहें तो बीमा एजेंट से भी संपर्क कर सकते हैं. सरकारी बीमा कंपनियां और कई प्राइवेट बीमा कंपनियां बैंकों के साथ मिलकर इन स्‍कीम्‍स की पेशकश कर रही हैं. इन स्कीम्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.jansuraksha.gov.in और www.financialservices.gov.in पर जाकर पता कर सकते हैं.

    ये भी पढ़ें: 10000 रुपए लगाकर कर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 25 से 30 हजार रुपए की कमाई

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Business news in hindi, Modi government, Narendra modi, Pm narendra modi, Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana