scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

यहां रहते हैं भारत के प्रधानमंत्री, मिलती हैं ये खास सुविधाएं

यहां रहते हैं भारत के प्रधानमंत्री, मिलती हैं ये खास सुविधाएं
  • 1/10
भारत के प्रधानमंत्री के सरकारी आवास और मुख्य कार्यालय के बारे में जानने की उत्सुकता सभी लोगों में होती है. आज हम आपको प्रधानमंत्री आवास के आश्चर्यजनक तथ्यों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि हमारे देश के प्रधानमंत्री कहां रहते हैं और उन्हें क्या- क्या सुविधाएं दी जाती है.
यहां रहते हैं भारत के प्रधानमंत्री, मिलती हैं ये खास सुविधाएं
  • 2/10
भारत के प्रधानमंत्री का सरकारी आवास राजधानी दिल्‍ली के लुटियंस जोन के लोक जननायक मार्ग पर स्थित 7 नंबर बंगला है. हाल में इसका नाम रेस कोर्स रो़ड से लोक जननायक मार्ग किया गया है. वर्तमान में इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रह रहे हैं. वह साल 2014 से यहीं पर रह रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास का आधिकारिक नाम 'पंचवटी' है. इसे 5 बंगलों को मिलाकर बनाया गया है. 7 लोक कल्याण मार्ग (पहले 7 आरसीआर) में रहने वाले सबसे पहले प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे. वह साल 1984 में यहां आए थे. आपको बता दें कि पंचवटी नाम के वन में ही भगवान राम ने वनवास काटा था.


यहां रहते हैं भारत के प्रधानमंत्री, मिलती हैं ये खास सुविधाएं
  • 3/10
कैसा है प्रधानमंत्री आवास

यह आवास 12 एकड़ में बनाया गया है. इसका  निर्माण साल 1980 में किया गया था. इस आवास में एक नहीं 5 बंगले हैं, जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय– सह– आवास क्षेत्र और सुरक्षा प्रतिष्ठान– इसमें से एक विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) और दूसरा गेस्ट हाउस शामिल है. बता दें,  सभी को मिलाकर इसे 7 लोक कल्याण मार्ग कहा जाता है.



Advertisement
यहां रहते हैं भारत के प्रधानमंत्री, मिलती हैं ये खास सुविधाएं
  • 4/10
किसने बनाया था नक्शा

7 लोक कल्याण मार्ग का नक्शा रॉबर्ट टोर रसेल ने डिज़ाइन किया है, जो ब्रिटिश आर्किटेक्ट एडविन लुटियन की टीम का हिस्सा थे, जब वह 1920 और 1930 के दशक में नई दिल्ली को डिजाइन कर रहे थे. आपको बता दें, भारत के 8वें प्रधानमंत्री वीपी सिंह के कार्यकाल के दौरान ही 7 लोक कल्याण मार्ग को प्रधानमंत्री का सरकारी निवास बनाया गया था. जिसके बाद इस जगह को प्रधानमंत्री आवास में बदल दिया. 

यहां रहते हैं भारत के प्रधानमंत्री, मिलती हैं ये खास सुविधाएं
  • 5/10
वर्तमान में 5 लोक कल्याण मार्ग हमारे प्रधानमंत्री का निजी आवास है और 7 लोक कल्याण मार्ग उनका कार्यालय है. जिसके बाद बंगला 9 में प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के लोग रहते हैं. वहीं बंगला नंबर 3 गेस्टहाउस है, जहां अतिथि रुकते हैं. आपको बता दें, बंगले में टेनिस कोर्ट भी है. बंगला नंबर 1 में प्रधानमंत्री की सेवा के लिए बनाया गया हेलिपैड है.  जिसका इस्तेमाल साल 2003 से किया जा रहा है.


यहां रहते हैं भारत के प्रधानमंत्री, मिलती हैं ये खास सुविधाएं
  • 6/10
7 लोक कल्याण मार्ग में बंगले बड़े बंगले नहीं हैं. यहां दो बेडरूम, एक एक्स्ट्रा कमरा, एक डाइनिंग रूम और लिविंग रूम है, जिसमें  कम से कम 30 लोग बैठ सकते हैं.
यहां रहते हैं भारत के प्रधानमंत्री, मिलती हैं ये खास सुविधाएं
  • 7/10
शानदार है बगीचा, ये है खासियत
4 प्रधानमंत्री आवास का बगीचा काफी शानदार है. यह काफी बड़ा, साफ– सुथरा और सुंदर है. यह बगीचा इतना बड़ा है कि इसमें एक घोड़ा आराम से दौड़ सकता है. यहां  गुलमोहर, सेमल और अर्जुन के पेड़ लगाए गए हैं. वहीं यहां मोर समेत कई पक्षियाें का बसेरा है. बता दें, प्रधानमंत्री आवास की देख-रेख कड़ी निगरानी में की जाती है.  7 लोक कल्याण मार्ग में केवल एक ही  प्रवेश द्वार है और इस द्वार की पहरेदारी भी एसपीजी करती है. इस बंगले की खास बात ये है कि करीब 2 किमी लंबी भूमिगत सुरंग भी है जो इसे सफदरजंग हवाईअड्डे से जोड़ती है.

यहां रहते हैं भारत के प्रधानमंत्री, मिलती हैं ये खास सुविधाएं
  • 8/10
 ऐसा है कार्यालय

कार्यस्थल पर दो छोटे कमरे बने हैं. जिसमें  दो व्यक्तिगत सचिव रहते हैं. वहीं  आगंतुक (visitor) रूम दाईं ओर है.  जिसके बाद आगे गेस्ट हाउस बना हुआ है. वहीं बड़ी बैठकों के लिए एक बड़ा रूम बनाया गया है. पीछे की साइड डाईनिंग रूम है जहां दोपहर के खाने का आयोजन किया जाता है.
यहां रहते हैं भारत के प्रधानमंत्री, मिलती हैं ये खास सुविधाएं
  • 9/10
ऐसे मिलती है प्रधानमंत्री आवास में एंट्री

प्रधानमंत्री आवास में एंट्री 9, लोक कल्‍याण मार्ग से मिलती है. पहले कार पार्किंग में लगाई जाती है, फिर उस व्यक्ति को रिसेप्शन में भेजा जाता है. फिर सुरक्षा जांच की जाती है. जिसके बाद व्यक्ति  7, 5, 3 और 1 लोक कल्याण मार्ग में एंट्री लेता है. आपको बता दें, पीएम के आवास में पहुंचने की सुरक्षा जांच इतनी सख्त होती है कि अगर उनका कोई परिवार का सदस्य भी आता है तो उन्हें भी इसी जांच से गुजरना पड़ता है. आपको बता दें, किसी भी व्यक्ति के प्रधानमंत्री आवास में एंट्री लेने से पहले सचिवों की ओर से मिलने वालों की लिस्ट तैयार की जाती है. जिन व्यक्तियों का नाम लिस्ट में होगा सिर्फ वहीं मिल सकते हैं. इसी के साथ जो व्यक्ति प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे हैं उनके पास एक पहचान पत्र होना जरूरी है.



Advertisement
यहां रहते हैं भारत के प्रधानमंत्री, मिलती हैं ये खास सुविधाएं
  • 10/10
प्रधानमंत्री आवास में मिलती है ये सुविधाएं

प्रधानमंत्री आवास में कई सुविधाएं हैं. यहां एक पावर स्टेशन है. वहीं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टर और नर्स 24 घंटे ड्यूटी पर रहते हैं. आवास में एक एंबुलेंस और BMW कारें रहती है. ये सारी सुविधाएं वाजपेयी कार्यकाल के दौरान दिए गए आदेश के बाद दी गईं थीं.



Advertisement
Advertisement