maharashtra
  • text

PRESENTS

sponser-logo
लोकसभा चुनाव में हार के बाद अशोक चव्हाण ने दिया महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / महाराष्ट्र / लोकसभा चुनाव में हार के बाद अशोक चव्हाण ने दिया महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा

लोकसभा चुनाव में हार के बाद अशोक चव्हाण ने दिया महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा

, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण
, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण

अशोक चव्हाण ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है. अब राहुल गांधी पर निर्भर करता है कि वह जो भी फेरबदल और बदलाव करना ...अधिक पढ़ें

    लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी और उनके सहयोगियों (NDA गठबंधन) के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में हार पर मंथन जारी है. काग्रेस के नेता एक के बाद एक इस्तीफा दे रहे हैं. पहले उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी राज बब्बर ने इस्तीफा दिया. अब महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी.

    अशोक चव्हाण ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है. अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निर्भर करता है कि वह जो भी फेरबदल और बदलाव करना चाहते हैं, वह करें. मैं इस पर फैसला लेने के लिए उन्हें पूरी तरह से अधिकृत करता हूं. मैं जल्द ही राहुल गांधी से मुलाकात करूंगा.




    इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा,  "राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत की. हालांकि राज्य में कांग्रेस ने वांछित नतीजे हासिल नहीं किए हैं. मैं महाराष्ट्र में पार्टी की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं."



    मात्र एक सीट पर सिमट गई कांग्रेस
    बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. महाराष्ट्र में कांग्रेस की सीटों की संख्या घटकर मात्र एक हो गई है. चंद्रपुर लोकसभा सीट से काग्रेस के सुरेश धनोड़कर ने बाजी मारी. जबकि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 41 पर जीत दर्ज की है. अशोक चव्हाण ने स्वीकार किया कि प्रकाश आंबेडकर नीत वंचित बहुजन अगाड़ी (वीबीए) ने कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 9 से 10 सीटों का नुकसान किया है.

    ये भी पढ़ें-

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री क्यों मानते है कि मोदी करेंगे नवभारत का निर्माण...

    महाराष्ट्र में 48 में से 41 लोकसभा सीट पर जीती BJP-शिवसेना

    सिग्‍नल फेल होने से धीमी हुई मुम्बई लोकल की रफ्तार

    Tags: Ashok chauhan, Congress, Lok Sabha Election Result 2019, Maharashtra Lok Sabha Elections 2019, Mumbai, Rahul gandhi, Raj babbar