scorecardresearch
 

सरकार बनाने का दावा पेश, दूसरी पारी शुरू करने से पहले आज मां का आशीर्वाद लेंगे मोदी

लोकसभा 2019 चुनाव में बंपर जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात जाएंगे और सोमवार को वाराणसी का दौरा करेंगे. गुजरात में पीएम मोदी अपनी मां से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे. स्थानीय प्रशासन पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर तैयारियों में जुटा है. 2014 में जीत के बाद भी पीएम मोदी मां से मिलने गुजरात गए थे.

Advertisement
X
मां के साथ पीएम नरेंद्र मोदी
मां के साथ पीएम नरेंद्र मोदी

लोकसभा 2019 चुनाव में बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात जाएंगे और सोमवार को वाराणसी का दौरा करेंगे. गुजरात में पीएम मोदी अपनी मां से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे. स्थानीय प्रशासन पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर तैयारियों में जुटा है. 2014 में जीत के बाद भी पीएम मोदी मां से मिलने गुजरात गए थे.

पीएम ने शनिवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ''कल शाम गुजरात जाकर मां से आशीर्वाद लूंगा. परसों काशी में रहूंगा और मुझमें विश्वास बनाए रखने वाली जनता को धन्यवाद कहूंगा.'' कार्यक्रम के मुताबिक आज पीएम मोदी शाम 6.20 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद 6.50 बजे खानपुर के जेपी चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे.

27 मई को पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे, जहां वह पूजा-अर्चना करेंगे. तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाराणसी के डीएम और एसएसपी शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर गए. बीजेपी काशी क्षेत्र यूनिट के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, ''काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम बड़ा लालपुर एरिया में ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर भी जाएंगे, जहां वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.'' वाराणसी में चुनाव प्रचार में जुटे कार्यकर्ता इस प्रोग्राम में शामिल होंगे.

Advertisement

शनिवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना गया. नए सांसदों और अन्य नेताओं को पीएम मोदी ने 75 मिनट का भाषण दिया. इसके बाद एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति भवन जाकर समर्थन पत्र राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा. कुछ देर बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की.

उन्होंने मोदी को प्रधानमंत्री नियुक्त करते हुए केंद्र में नई सरकार बनाने का न्योता देकर मंत्रिपरिषद् और शपथ ग्रहण की तारीख तय करने को कहा. इसके बाद पीएम ने कहा, भारत के लिए दुनिया में कई अवसर हैं और सरकार उनका पूरा इस्तेमाल करने के लिए काम करेगी और एक पल के लिए भी आराम नहीं करेगी. मोदी ने कहा कि लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि नई सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

Advertisement
Advertisement