nation
  • text

PRESENTS

sponser-logo
केरल में समुद्र के रास्ते ISIS के 15 आतंकियों के घुसने की आशंका
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राष्ट्र / केरल में समुद्र के रास्ते ISIS के 15 आतंकियों के घुसने की आशंका

केरल में समुद्र के रास्ते ISIS के 15 आतंकियों के घुसने की आशंका

केरल में समुद्र के रास्ते 15 ISIS आतंकियों के घुसने की आशंका
केरल में समुद्र के रास्ते 15 ISIS आतंकियों के घुसने की आशंका

शनिवार देर रात केरल तट पर आईएस आतंकियों की हलचल की सूचना मिलने के बाद हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है.

    केरल में एक बार फिर आईएस आतंकियों की गतिविधि बढ़ने की खबर है. शनिवार देर रात केरल तट पर आईएस आतंकियों की हलचल की सूचना मिलने के बाद हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. खबर है कि श्रीलंका से 15 आईएस आतंकी एक नाव में सवार होकर केरल के लिए निकले हैं.

    खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के बाद से केरल की तटीय पुलिस और सभी बड़े पुलिस अधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया एजेंसी से हमे अलर्ट भेजे जाते रहे हैं लेकिन इस बार आतंकियों की संख्या के साथ अलर्ट जारी किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. तटीय पुलिस ने बताया कि इस संबंध में कुछ दिन पहले भी अलर्ट जारी किया गया था. अलर्ट मिलने के बाद से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

    इसे भी पढ़ें :- केरल में NIA ने पकड़ा ISIS संदिग्ध, श्रीलंका जैसे हमले की थी प्लानिंग

    गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कुछ दिन पहले ही केरल के पलक्कड़ के रहने वाले 29 साल के एक शख्स को कथित रूप से आतंकवादी हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वह ऐसा कासरगोड के आईएसआईएस मॉड्यूल के ज़रिये करने वाला था. गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान रियास ए उर्फ रियास अबूबकर उर्फ रियास अबू दुजाना के रूप में की गई है. रिपोर्ट के अनुसार उसने स्वीकार किया है कि वह श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट के मास्टर माइंड ज़हरान हाशिम से प्रेरित था. वह हाशिम के भाषणों और वीडियो को पिछले करीब एक साल से सुन और देख रहा था. इसके अलावा वह विवादित इस्लामिक उपदेशक ज़ाकिर नायक के भी भाषण सुनता था.

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Kerala, Sri lanka, Terrorist, Terrorist attack