पीएम मोदी बोले- अल्पसंख्यकों के साथ हुआ धोखा, उनका विश्वास जीतने की जरूरत

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / पीएम मोदी बोले- अल्पसंख्यकों के साथ हुआ धोखा, उनका विश्वास जीतने की जरूरत

पीएम मोदी बोले- अल्पसंख्यकों के साथ हुआ धोखा, उनका विश्वास जीतने की जरूरत

संसद के सेंट्रल हॉल में संविधान के प्रति आस्था व्यक्त करते पीएम मोदी

संसद के सेंट्रल हॉल में संविधान के प्रति आस्था व्यक्त करते पीएम मोदी

संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के साथ हमेशा वोट बैंक की राजनीति हुई है.

    लोकसभा चुनावों में जीत के बाद शनिवार को बीजेपी और सहयोगी दलों की ओर से एनडीए का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम का आयोजन संसद के सेंट्रल हॉल में किया गया था. मोदी ने अपने संबोधन में अल्पसंख्यकों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें देश आजाद होने के बाद से हमेशा छला ही गया. जिसे अब भविष्य में किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा.

    वोटबैंक की राजनीति हुई
    इस दौरान मोदी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के साथ वोटबैंक की राजनीति को अंजाम दिया गया. जैसे इस देश में राजनीतिक पार्टियों ने गरीबों को छला वैसा ही कुछ अल्पसंख्यकों के साथ भी हुआ. यह दुर्भाग्य रहा कि देश के अल्पसंख्यकों के साथ छलावा कर उन्हें भ्रमित और डरा कर रखा गया. कभी भी उनके ‌स्वास्‍थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों की चिंता नहीं की गई. मोदी ने सांसदों को कहा कि अब मैं आप सभी से यह उम्मीद करता हूं कि हमें इस छल को खत्म करना है और उन लोगों का पूरा विश्वास जीतना है.

    विश्वास से ही प्रो इंकम्बेंसी
    इस दौरान मोदी ने कहा कि लोगों ने हम पर विश्वास किया है, यही कारण है कि हम फिर सत्ता में आए हैं. जब विश्वास होता है तभी प्रो इंकंबेंसी वेव आती है. यह विश्वास की डोर से ही बंधी हुई है. लोगों ने इसलिए वोट किया क्योंकि वे हमारी सरकार को लाना चाहते थे. इसी सकारात्मक सोच ने इतना बड़ा जनादेश दिया है.

    ये भी पढ़ें: राहुल के इस्तीफे की पेशकश कांग्रेस के वरिष्ठों ने ठुकराई

    सिर्फ एक बीजेपी कार्यकर्ता ने कांग्रेस का गढ़ छीना- स्मृति

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: BJP, Election 2019, Lok Sabha Election 2019, NDA, Parliament, Pm narendra modi

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें