सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   india vs new zealand warm up match cricket world cup 2019 IND vs NZ Live scorecard

World Cup 2019: अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को दी पटखनी, 6 विकेट से रौंदा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: Rajeev Rai Updated Sun, 26 May 2019 05:49 AM IST
india vs new zealand warm up match cricket world cup 2019 IND vs NZ Live scorecard
केन विलियमसन - फोटो : social media
विज्ञापन

रॉस टेलर (71) और कप्तान केन विलियमसन (67) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को पहले अभ्यास मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया। लंदन के द ओवल में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवर्स में 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने 37.1 ओवर में 180 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक, बुमराह, चहल और जडेडा ने संयुक्त रूप से 1-1 विकेट लिए।



टीम इंडिया के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। महज 8 रन के स्कोर टीम को कॉलिन मुनरो (4) के रूप में पहला झटका लगा। जसप्रीत बुमरहा ने उन्हें दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया। इसके बाद 9.4 ओवर में हार्दिक पांड्या ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (22) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। 


यहां से कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर की जोड़ी ने टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। मगर 29.3 ओवर में युजवेंद्र चहल ने केन को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 87 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रन की शानदार पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए विलियमसन और टेलर के बीच अच्छी साझेदारी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद 36.4 ओवर में रविंद्र जडेजा ने कीवियों को चौथा झटका दिया। जडेजा ने रॉस टेलर को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। टेलर ने 75 गेंदों में 8 चौके की मदद से 71 रन की बेहतरीन पारी खेली।
विज्ञापन

इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 50 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट ट्रेंट बोल्ट (4 ) और जिम्मी नीशाम (3) ने लिए। 

टीम इंडिया को दूसरे ही ओवर में बोल्ट ने रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका दिया। बोल्ट ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित को अपनी इनस्विंग गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। हालांकि रोहित ने रिव्यू लिया लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ और रोहित (2) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

भारत की तरफ से जडेजा ने खेली अर्धशतकीय पारी

india vs new zealand warm up match cricket world cup 2019 IND vs NZ Live scorecard
रविंद्र जडेजा - फोटो : File
रोहित के बाद धवन और विराट ने पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया लेकिन बोल्ट ने फिर से एक बार इंडिया को झटका दे दिया। चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर धवन के बल्ले से लगकर गेंद विकेटकीपर के पास गई, हालांकि अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया लेकिन केन ने तुरंत रिव्यू लिया और धवन भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल भी खास नहीं कर पाए और छठे ओवर में बोल्ट का शिकार बने। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर एक बार फिर से बोल्ट ने कहर ढाते हुए राहुल को 6 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। 

तीन मुख्य विकेट गिरने के बाद कप्तान कोहली ने पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया और कुछ अच्छे शॉट भी खेले। लेकिन 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट ग्रैंडहोम का शिकार हो गए। ग्रैंडहोम की गेंद पर बोल्ड होने से पहले विराट कोहली ने 24 गेंदों में 18 रन बनाए। 

इसके बाद टीम इंडिया के धड़ाधड़ विकेट गिरते गए। 19.1 ओवर में निशाम ने हार्दिक पांड्या (30) को विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया। हार्दिक के रूप में भारत को पांचवां विकेट गिरा। इसी ओवर की चौथी गेंद पर निशाम ने दिनेश कार्तिक (4) को ईश सोढ़ी के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।

22.3 ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (17) के रूप में भारत को सातवां झटका लगा। धोनी जब आउट हुए तब टीम इंडिया का स्कोर 91 रन था। मतलब 100 रन के भीतर टीम इंडिया के 7 विकेट गिर चुके हैं। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार 1 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, आखिरी विकेट के लिए जडेजा और कुलदीप के बीच 60 से ज्यदा रन की साझेदारी हुई। कुलदीप यादव ने 19 रन बनाए।

टीम इस प्रकार हैः

india vs new zealand warm up match cricket world cup 2019 IND vs NZ Live scorecard
भारत बनाम न्यूजीलैंड
दोनों टीमें आज 13-13 खिलाड़ियों के साथ खेल रही हैं। हालांकि हर टीम अपने सभी 15 खिलाड़ियों को खिला सकती हैं लेकिन चोट की वजह से इंडिया ने विजय शंकर और केदार जाधव तो न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम और मैट हेनरी को आराम दिया है। 

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डि ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed