सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Live: NDA meeting today, chief ministers and alliance party leaders reaching delhi

सर्वसम्मति से एनडीए के नेता चुने गए प्रधानमंत्री मोदी, बोले- जनता ने की नए युग की शुरुआत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Sneha Baluni Updated Sat, 25 May 2019 10:37 PM IST
विज्ञापन
Live: NDA meeting today, chief ministers and alliance party leaders reaching delhi
एनडीए की बैठक में बोलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

17वीं लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने प्रचंड बहुमत के साथ देश की बागडोर फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंप दी है। लोकसभा चुनाव में भाजपा 303 सीटें जीत चुकी है, जबकि एनडीए गठगबंधन को 350 सीटें हासिल हुई हैं। अब देश की नजर शपथग्रहण से लेकर 'मोदी 2.0' के कैबिनेट गठन पर है। चुनाव गठन के लिए आज एनडीए की बैठक हुई।

पीएम मोदी ने क्या क्या कहा

-उन्होंने कहा कि यह लंबे समय की साधना का परिणाम है जो हमें जनता की सेवा करने का मौका मिला और जनता ने हमें इसके लायक समझा। इसके साथ ही जनता और सहयोगी दलों का आभार जताते हुए प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन समाप्त किया।

-पीएम मोदी ने कहा पूरा विश्व की अपेक्षाओं का केंद्र भारत है। दुनिया की अपेक्षाएं पूरा करने के लिए भारत को सामर्थ्यवान बनाना वसुधैव कुटुंबकम की भावना का कर्तव्य है। दुनिया हमसे जो अपेक्षाएं रखती है हम उसे पूरा करेंगे। जनता को विश्वास होना चाहिए कि हमने जो उससे कहा था उस दिशा में हम ईमानदारी से आगे बढ़ रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

-नए सांसदों को सीख देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अहंकार से जितना दूर रहें उतना बेहतर। उन्होंने कहा कि अखबार के पन्नों से मंत्री नहीं बनते, भीतर का कार्यकर्ता जीवित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सांसद ध्यान दें कि देश वीआईपी कल्चर से नफरत करता है, इससे बचें। 

विज्ञापन

-प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनता ने हमें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, जो हमें निभानी है वरना अब देश माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का बड़बोलापन हमारी पूरी मेहनत बर्बाद कर देता है। दुनिया में कुछ भी 'ऑफ दि रिकॉर्ड' नहीं होता है।



-प्रधानमंत्री मोदी ने जनता जनार्दन को ईश्वर का रूप बताते हुए कहा कि इस बार का चुनाव उनके लिए तीर्थयात्रा थी। उन्होंने कहा कि पहली भारत भारत की संसद में इतनी बड़ी संख्या में महिला सांसद बैठेंगी। उन्होंने कहा कि अगली बार महिला मतदाता पुरुषों से आगे निकल जाएंगी।
विज्ञापन

...2014 में जीत के बाद जब पहली बार संसद पहुंचने पर भावुक हो गए थे मोदी

-उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव ने दीवारों को तोड़ने और दिलों को जोड़ने का काम किया है। एक तरीके से यह चुनाव समाज को एक करने का जरिया बन गए। इससे चुनावों को नया आयाम मिला। जनता ने नए युग की शुरुआत की है और हम सब इसके गवाह हैं। 



-पीएम मोदी ने कहा कि सरकार चलाने का जितना प्रयास हमने किया है, देश को बढ़ाने का जितना प्रयास हमने किया है उससे ज्यादा प्रयास जनता ने किया। 

-पीएम मोदी ने कहा कि मतदाता सेवाभाव को स्वीकार करता है। देश की जनता ने हमारा सेवाभाव स्वीकारा है। सहयोगी दलों से एकता से कार्य करने की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं भी आपमें से ही एक हूं। हमें कंधे से कंधा मिलाकर चलना है। 


-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की बैठक को संबोधित करने से पहले संविधान को नमन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में घटी यह घटना सामान्य नहीं है। उन्होंने कहा कि जनादेश जिम्मेदारियों को बढ़ाता है और हमें नए भारत की संकल्प यात्रा पर नई ऊर्जा के साथ चलना है। 





-भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी में अपना विश्वास दिखाया है। जनता ने उनके समर्थन में वोट दिया। शाह ने कहा कि पीएम मोदी की छवि पर एक भी दाग नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दिन में 18 घंटे काम करते हैं। 20 साल में उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली। 

-अमित शाह ने सभी दलों के नेताओं का आभार जताया। उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत को भाजपा को जनता का प्रचंड जनसमर्थन बताया। 



-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद विभिन्न नेताओं ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। लालकृष्ण आडवाणी ने पीएम का स्वागत किया तो पीएम मोदी ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। 


-शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने एनडीए संसदीय दल के नेता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया। जदयू प्रमुख नीतिश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत कई नेताओं ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया।


-भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा संसदीय दल के नेता के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया। मौजूद सभी सांसदों ने एक मत से प्रस्ताव का अनुमोदन किया और प्रधानमंत्री मोदी को भाजपा संसदीय दल के नेता स्वीकार किया। 

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पहुंच गए हैं। यहां उनके स्वागत में सांसदों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए। 


-भाजपा नेता और मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने कड़ा परिश्रम किया है और उन्होंने पूरे देश को प्रभावित किया है। मैं भी जीती हूं, मुझे खुशी है कि मैंने अपने क्षेत्र में कुछ अच्छा काम किया है, इसी वजह से मैं यहां पहुंची हूं।'




-अभिनेता से नेता बने नवनिर्वाचित भाजपा सांसद सनी देओल भाजपा की संसदीय बैठक के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। 




- भाजपा के चुने गए सांसद एनडीए की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे। 




- एनडीए की बैठक के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और संजय राउत दिल्ली पहुंचे।




- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इडापड्डी पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज होने वाली एनडीए की बैठक के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं।
 

 

विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed