scorecardresearch
 

Exclusive: स्मृति ईरानी ने बताया, क्यों अमेठी से बुरी तरह हारे राहुल गांधी

लोकसभा 2019 के चुनाव में अगर किसी नेता की जीत ने सबको हैरान कर दिया तो वह हैं स्मृति ईरानी, जिन्होंने अमेठी में कांग्रेस चीफ राहुल गांधी को 55120 वोटों से मात दी. स्मृति ईरानी ने शानदार जीत पर इंडिया टुडे से बातचीत की.

Advertisement
X
अमेठी से स्मृति ईरानी ने जोरदार जीत हासिल की
अमेठी से स्मृति ईरानी ने जोरदार जीत हासिल की

2019 लोकसभा चुनाव के सबसे बड़े उलटफेर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके परिवार के गढ़ में मात देने वालीं अमेठी की नई सांसद स्मृति ईरानी की हर तरफ़ चर्चा है. ईरानी ने अगले पांच वर्ष में अमेठी का कायाकल्प करने का संकल्प व्यक्त किया है.

अमेठी से जीत के एलान के एक दिन बाद इंडिया टुडे ग्रुप के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ईरानी ने कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी ने उसी दिन अमेठी से हार मान ली थी जिस दिन उन्होंने केरल में वायनाड को चुनाव लड़ने के लिए दूसरी सीट के तौर पर चुना था.

गुरुवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस महज़ 52 सीट हासिल कर सकी वही बीजेपी ने 303 के आंकड़े को छू कर शानदार प्रदर्शन किया. ‘द ग्रैंड ओल्ड पार्टी’ को और करारा झटका लगा जब राहुल खुद अमेठी से हार गए. वो अमेठी जहां उनके परिवार का बरसों से दबदबा चला आ रहा था. वो सीट जहां से राहुल की मां सोनिया गांधी, पिता राजीव गांधी और चाचा संजय गांधी भी कभी लोकसभा में नुमाइंदगी कर चुके हैं. 2004 से खुद राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से सांसद चुने आ रहे थे.

Advertisement

ईरानी ने इंडिया टुडे और आज तक के न्यूज़ डायरेक्टर राहुल कंवल को बताया, '2014 में मैंने आपसे कहा था कि अमेठी का अगला सांसद बीजेपी से होगा. जो सच साबित हुआ.' ईरानी ने ये भी कहा, 'आपने कुछ दिन पहले एक लापता सांसद की वजह से अमेठी की बदहाली पर टवीट किया था. मैं आपको भरोसा देती हूं कि आप पांच साल बाद यहां आएंगे तो आपके पास अभिव्यक्त करने के लिए कुछ अच्छा होगा.'

विकास के लिए जनादेश

बीजेपी की अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद ने अपनी जीत को विकास के लिए जनादेश माना. ईरानी ने कहा, 'अमेठी के लोग भी विकास चाहते हैं. वो वोट इसलिए किसी को नहीं देना चाहते कि वो पांच साल आराम करे. बल्कि वो उम्मीद रखते हैं कि जिसे वोट दें वो उनके लिए संघर्ष और सेवा करे.'

ईरानी ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को दिया. ईरानी के मुताबिक केंद्र सरकार के बड़े पैमाने पर जन संपर्क कार्यक्रमों ने लोगों का भरोसा जीता.

राहुल के सियासी भविष्य पर टिप्पणी नहीं

ईरानी ने राहुल गांधी की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़े की पेशकश  की अटकलों पर टिप्पणी से इनकार किया. ईरानी ने हालांकि इतना कहा कि राहुल गांधी का केरल में वायनाड से भी चुनाव लड़ने का फैसला, उनका कबूल करना था कि वे अमेठी हार रहे हैं. ईरानी ने कहा, 'किसी राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष तब अपने लिए दूसरी सीट चुनता है जब बीजेपी की ओर से अपने उम्मीदवार (अमेठी से) के नाम का ऐलान कर दिया जाता है. उस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को उनकी पूरी स्थानीय ईकाई ही लिख कर देती है कि साहब अपने लिए दूसरी सीट ढूंढ लीजिए.'

अमेठी के लिए प्लान

ईरानी ने कहा कि उन्होंने अमेठी में ज़मीनी काम शुरू भी कर दिया है. ईरानी ने कहा, 'मैंने कल (गुरुवार) शाम से अपना काम शुरू कर दिया. दो विधानसभा क्षेत्रों के दो-तीन गांवों में जाकर लोगों के विषय को सुना जो उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान साझा किए थे.'

ईरानी ने अमेठी के बुनियादी सुविधाओं से पिछड़े होने के लिए राहुल गांधी को ही कठघरे में खड़ा किया. ईरानी ने कहा, 'अमेठी में बुनियादी सुविधाओं के अभाव के पीछे ये धारणा थी कि यहां और कौन चुनाव गंभीरता से लड़ेगा. हमारा गढ़ है हम ही चुनाव जीतेंगे. जनता कहां जाएगी.'

Advertisement

इंडिया टुडे-एक्सिस-माई-इंडिया एग्जिट पोल

स्मृति ईरानी ने इंडिया टुडे-एक्सिस-माई-इंडिया एग्जिट पोल का उल्लेख करते हुए कहा कि किस तरह ये मोदी लहर को भांपने में सफल रहा और आम चुनाव का सबसे सटीक अनुमान लगाने वाला साबित हुआ. ईरानी ने एग्जिट पोल के अनुमान के अनुरूप ही चुनाव नतीजे आने पर एक्सिस-माई-इंडिया के सीएमडी प्रदीप गुप्ता के भावुक होने का भी ज़िक्र किया.

ईरानी ने कहा, 'एक्सिस टीम के प्रतिनिधि को मैंने आपके चैनल पर भावुक होते हुए नोटिस किया. ये दिखाता है कि ज़मीन से जुड़ा साधारण व्यक्ति मोदी लहर को देख पाया था. उस पर जो सवाल किए गए. जिस तरह प्रताड़ित किया गया. ऐसे में जो जनादेश आया मैं समझती हूं कि वो उनकी जीत है.'

राज नारायण का कद बहुत ऊंचा

स्मृति ईरानी ने अमेठी में अपनी जीत की तुलना 1977 लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी को हराने वाले स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता राज नारायण से करने से इनकार किया.

ईरानी ने कहा, 'उनका कद बहुत बड़ा था. मैं एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता हूं. ना मेरे पास उन जैसा कद है और ना ही अनुभव. उनसे तुलना बेमायने है.'

Advertisement
Advertisement