आम चुनाव 2019 में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। जिसके साथ ही नरेंद्र मोदी का एक बार फिर प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है। मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। हालांकि अनुराग कश्यप ने इस बधाई संदेश के साथ ही अपने ट्वीट में पीएम मोदी से एक सवाल भी किया। जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट के साथ एक अन्य ट्वीट का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है। जिस ट्वीट का स्क्रीन शॉट अनुराग कश्यप ने शेयर किया है, उसमें अनुराग की बेटी को भद्दी भद्दी गालियां दी गई हैं। गालियां देने वाले शख्स के ट्विटर हैंडल पर चौकीदार सरनेम लगाया हुआ है, जिसके आधार पर माना जा रहा है कि वह पीएम मोदी का समर्थक है।

अपने ट्वीट में अनुराग ने लिखा कि “प्रिय नरेंद्र मोदी सर, आपको जीत की बधाई और आपके समावेशी संदेश के लिए धन्यवाद। सर कृप्या आप हमें बताएंगे कि हम आपके इन समर्थकों के साथ कैसा सलूक करें, जो आपकी जीत की खुशी में मेरी बेटी को इस तरह के मैसेज कर धमका रहा है।” बता दें कि अनुराग कश्यप भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी के खिलाफ पहले भी मुखर रहे हैं और सोशल मीडिया पर ट्वीट कर निशाना साधते रहे हैं।

 

हाल ही में अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक स्नैपशॉट शेयर किया था, जिसमें एक कथित भाजपा समर्थक उन्हें पीएम मोदी को वोट देने की अपील कर रहा था। वहीं अनुराग कश्यप के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। जिस पर अनुराग ने पलटवार करते हुए कहा था कि “यह बेहद ही मजाकिया है कि ट्रोल आर्मी एकतरफा लगी रहती है। एक ही बकवास को बार-बार कहती रहती है, असल में उन्होंने अपनी बकवास पर ही विश्वास करना शुरु कर दिया है। उन्हें लगता है कि वो किसी को बड़ी संख्या में ट्रोल कर चुप करा सकते हैं या फिर डरा सकते हैं।”