Please enable javascript.Asaduddin Owaisi,बीजेपी की जीत पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, 'इस बार ईवीएम नहीं, हिंदुओं के दिमाग में हुई हेराफेरी' - asaduddin owaisi blames hindus for bjp's landslide victory in loksabha chunav 2019 - Navbharat Times

बीजेपी की जीत पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, 'इस बार ईवीएम नहीं, हिंदुओं के दिमाग में हुई हेराफेरी'

नवभारतटाइम्स.कॉम | 23 May 2019, 07:48:17 PM

लोकसभा चुनाव परिणामों के बीच अब आरोपों का भी दौर शुरू हो गया है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्षता दिखाए और वीवीपैट पर्चियों का मिलान करे। उन्होंने कहा कि इस बार ईवीएम नहीं, हिंदुओं के दिमाग के साथ हेरफेर हुई है।

हाइलाइट्स

  • बीजेपी की जीत पर ओवैसी का तंज, इस बार ईवीएम नहीं, हिंदुओं के दिमाग में हुई हेराफेरी
  • असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्षता दिखाए और वीवीपैट पर्चियों का मिलान करे
  • देशभर में बीजेपी को मिला भारी जनसमर्थन, अकेले दम पर 302 सीटें जीतने की ओर
Untitled-6
हैदराबाद
लोकसभा चुनाव परिणामों के लिए जारी वोटों की गिनती के बीच जहां एक ओर बीजेपी के लिए बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। दूसरी ओर अब आरोप लगाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे उम्मीद है अगर वीवीपैट की पर्चियों का मिलान किया जाए, तो 100 फीसदी सही निकलेंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को अपनी निष्पक्षता दिखाकर वीवीपैट पर्चियों का मिलान करना चाहिए।
उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग को अपनी निष्पक्षता दिखानी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि अगर वीवीपैट पर्चियों का मिलान किया जाए, तो आंकड़ा 100 फीसदी सही निकलेगा।' उन्होंने बीजेपी की जीत के लिए हिंदुओं को जिम्मेदार बताते हुए कहा, 'इस बार ईवीएम में हेराफेरी नहीं हुई है, हिंदुओं के दिमाग में हेराफेरी की गई है।'

असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार थे और यहां वह करीब पौने 3 लाख वोटों से जीत की ओर बढ़ रहे हैं। ओवैसी को यहां 5,06,864 वोट मिले, तो दूसरे नंबर पर रहने वाले बीजेपी के डॉ. भगवंत राव को 2,32,911 वोट मिले हैं।

UP में घटी, पर जानें कहां-कहां आगे बढ़ी BJP

बता दें कि दक्षिण भारत के राज्यों में कर्नाटक को छोड़कर बाकी जगहों पर बीजेपी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। हालांकि बीजेपी की अगुआई में एनडीए ने एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी अकेले दम पर ही 300 पार पहुंचती दिख रही है। अगर मौजूदा रुझान अंतिम परिणामों में परिवर्तित हुए तो बीजेपी 2014 के अपने प्रदर्शन में सुधार कर ज्यादा सीटें जीतेगी। 2014 में बीजेपी ने लोकसभा की 543 सीटों में से 282 सीटें जीती थीं। एनडीए 2014 की 336 सीटों के मुकाबले 343 सीटों पर काबिज होता दिख रहा है।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Electionsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर