delhi-ncr
  • text

PRESENTS

sponser-logo
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा नतीजे: दूसरी बार संसद में दिखेगा भाजपा का युवा चेहरा प्रवेश वर्मा
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / दिल्ली-एनसीआर / पश्चिमी दिल्ली लोकसभा नतीजे: दूसरी बार संसद में दिखेगा भाजपा का युवा चेहरा प्रवेश वर्मा

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा नतीजे: दूसरी बार संसद में दिखेगा भाजपा का युवा चेहरा प्रवेश वर्मा

प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा नतीजे (West Delhi Election Result): प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma)

    पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने सभी प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटा दी है. 23 मई को जारी मतगणना के दौरान रुझानों में लगातार बढ़त बनाए रहे वर्मा ने रात साढ़े दस बजे तक 8 लाख 65 हज़ार से ज़्यादा वोट अपने नाम कर लिए थे. उनके दोनों मुख्य प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के बलबीर जाखड़ और कांग्रेस के महाबल मिश्रा 5 से 6 लाख वोटों के अंतर से पीछे रहे.

    प्रवेश वर्मा की निजी ज़िंदगी और राजनीतिक शुरूआत
    प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. उन्होंने 2014 आम चुनाव में मोदी लहर में जीत दर्ज की थी. प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को दिल्ली बीजेपी के एक बड़ा युवा चेहरा माना जाता हैं. प्रवेश वर्मा का जन्म 7 नवंबर 1977 को दिल्ली में ही हुआ. उनके परिवार में फिलवक्त पत्नी स्वाति सिंह हैं और उनके तीन बच्चे हैं.

    लोकसभा चुनाव 2019 में प्रवेश वर्मा के सामने आम आदमी पार्टी के बलबीर सिंह जाखड़ और कांग्रेस के महाबल मिश्रा चुनाव मैदान में डटे. इस सीट पर छठे चरण में 12 मई को वोट डाले जा चुके थे. प्रवेश वर्मा साल 2009 में ही सक्रिय राजनीति में कदम रख लिया था. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी भी कर ली थी, लेकिन उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया. साल 2013 में दिल्ली विधानसभा के चुनाव में पार्टी ने उन्हें महरौली विधानसभा से टिकट दिया और वर्मा ने जीत हासिल की थी.

    48.3 फीसदी वोटों के साथ जीते थे प्रवेश वर्मा
    साल 2014 के आम चुनाव में मोदी लहर में प्रवेश वर्मा को पश्चिमी दिल्ली संसदीय सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया और यहां से जीत हासिल कर वह पहली बार संसद पहुंचे. प्रवेश वर्मा को साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 48.3% मत पड़े थे. प्रवेश वर्मा ने उस चुनाव में आप के उम्मीदवार जरनैल सिंह को हराया था. आप के जरनैल सिंह को इस चुनाव में 28.3% वोट हासिल हुए थे जबकि कांग्रेस के महाबल मिश्रा के हिस्से में सिर्फ 14.3% वोट पड़े थे.

    लोकसभा चुनाव 2019 में आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ बलबीर सिंह जाखड़ को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से महाबल मिश्रा पर ही भरोसा जताया.

    ग्रामीण इलाकों में पिता के नाम का फायदा
    माना जा रहा है कि पिता के नाम का प्रवेश वर्मा को काफी फायदा मिल रहा है. इस इळाके में पिता साहिब सिंह वर्मा की काफी अच्छी पकड़ थी. खुद प्रवेश वर्मा ने भी सांसद निधि फंड से अभी तक इस इलाके में 26.65 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. हालांकि, बीते चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में उनकी संपत्ति में डेढ़ गुना बढ़ोत्तरी हुई है.

    बता दें कि पश्चिमी दिल्ली सीट पर पंजाबी, सिख, जाट, पूर्वांचली वोटरों की संख्‍या अधिक है. पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर, द्वारका, मटियाला और नजफगढ़ जैसे विधानसभा क्षेत्र आते हैं. यहां प्रवेश वर्मा को अकाली दल का समर्थन है और अकाली दल का ही मौजूदा विधायक भी हैं. ऐसे में वह इस चुनाव में अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर देने की उम्मीद है.

    Tags: Delhi Lok Sabha Elections 2019, Lok sabha elections 2019, West delhi loksabha result s30p06, West Delhi S30p06