नवीन पटनायक एक बार फिर ओडिशा में मोदी की सुनामी से अपना किला बचाने में कामयाब रहे। पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने विधानसभा चुनाव में जहां अपनी साख को कामय रखी है, वहीं लोकसभा चुनाव में भी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी है। लोकसभा चुनाव में बीजेडी ने 13 सीटें हासिल की, जबकि बीजेपी के खाते में 8 सीटें आईं। वहीं, कांग्रेस का यहां भी खाता नहीं खुल पाया। इसके पहले 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेडी को यहां की कुल 21 सीटों में से 20 सीटें हासिल हुई थीं, जबकि बीजेपी को एक सीट पर संतोष करना पड़ा था। लेकिन, पिछले पांच सालों में लगातार कोशिश के बाद भगवा ब्रिगेड ने यहां अपनी सीटों का इजाफा किया।

Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे

विधानसभा चुनावों में बीजेडी को 108, बीजेपी को 22 और कांग्रेस के खाते में 15 सीटें आई हैं। जबकि, सीपीएम को भी एक सीट हासिल हुई है। इस दौरान फिर से पांचवी बार यहां नवीन पटनायक मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि मोदी लहर में भी नवीन पटनायक अपनी लोकप्रियता कायम रखने में कामयाब रहे हैं। हालांकि, दूसरे संदर्भ में यह कहा जा सकता है कि बीजेपी ने यहां पर अपनी मौजूदगी पहले से काफी मजबूत कर ली है। अब यहां बीजेपी नवीन पटनायक के सामने मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है। पश्चिमी भारत में बीजेपी के बढ़ते कद का नतीजा है कि लोकसभा चुनावों में पार्टी ने काफी बेहतर प्रदर्शन दिखाया है। अब ओडिशा की राजनीति में हो सकता है कि आने वाले दिनों में पार्टी से बीजेडी को और बड़ी चुनौती मिले।

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: Check Here

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने वैसे बीजू जनता दल की जीत के लिए वहां के सीएम नवीन पटनायक को धन्यवाद किया है। वैसे चुनाव नतीजों के सामने आने से पहले भी बीजेडी ने बीजेपी को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया था। लेकिन, पश्चिम बंगाल से उलट यहां भारतीय जनता पार्टी ने बिना किसी शोर-शराबे और हिंसक घटनाओं के अपने वोट बैंक में जहां इजाफा किया, वहीं विधानसभा में भी अपनी मौजूदगी अच्छी-खासी संख्या में दर्ज करा दी है।

Follow live coverage on election result 2019. Check your constituency live result here.