Please enable javascript.Narendra Modi Twitter,पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर नाम के आगे से हटाया चौकीदार, दूसरों से भी किया आग्रह - chowkidar word removed from narendra modi twitter handle after loksabha chunav 2019 result - Navbharat Times

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर नाम के आगे से हटाया चौकीदार, दूसरों से भी किया आग्रह

नवभारतटाइम्स.कॉम | 23 May 2019, 9:34 pm
Subscribe

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे से चौकीदार शब्द हटा लिया है। मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लोगों से भी इसे हटाने का आग्रह किया।

हाइलाइट्स

  • लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन पीएम मोदी ने ट्विटर से चौकीदार शब्द हटाया
  • मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, लोगों से भी इसे हटाने को कहा
  • मोदी ने लिखा कि चौकीदार अब उनका अभिन्न हिस्सा रहेगा
  • लोकसभा चुनाव 2019 में चौकीदार शब्द छाया रहा, केंद्र के साथ विपक्ष ने भी इसका इस्तेमाल किया
पीएम नरेंद्र मोदी अब नहीं रहे चौकीदार, समर्थकों से भी की अपील
नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर से अपने नाम के आगे से चौकीदार शब्द हटा लिया है। पीएम मोदी ने चौकीदार हटाने की जानकारी देते हुए ट्वीट भी किया और बाकी लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बंपर जीत की तरफ बढ़ रही है। अबतक एनडीए गठबंधन 346 सीटों पर आगे है।
अमित शाह की जीत पीएम मोदी से भी बड़ी

मोदी ने चौकीदार हटाते हुए ट्वीट किया, 'वक्त आ गया है कि चौकीदार की भावना को अगले स्तर तक लेकर जाया जाए। इस भावना को जिंदा रखते हुए हम भारत की प्रगति के लिए काम करना जारी रखेंगे। ट्विटर पर मेरे नाम से चौकीदार शब्द हटाया जा रहा है। लेकिन यह शब्द मेरा अभिन्न हिस्सा रहेगा। मैं आप सभी से भी ऐसा ही करने का आग्रह करता हूं।'

मोदी ने कैसे कर डाला करिश्मा, जानिए 10 राज


बता दें कि लोकसभा चुनाव के प्रचार में चौकीदार शब्द छाया रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को चौकीदार बताया था। इसके बाद राहुल गांधी ने राफेल डील में घोटाले का आरोप लगाते हुए चौकीदार चोर है का नारा दिया। इस मामले को अगले लेवल तक लेकर जाते हुए पीएम मोदी ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया था। मोदी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रियों ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया था।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Electionsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर