Please enable javascript.Loksabha Election 2019,लोकसभा चुनाव 2019: बंपर जीत की ओर NDA, विपक्षियों ने यूं दी बधाई - loksabha election 2019: opposition leaders congratulate winners - Navbharat Times

लोकसभा चुनाव 2019: बंपर जीत की ओर NDA, विपक्षियों ने यूं दी बधाई

नवभारतटाइम्स.कॉम | 23 May 2019, 4:40 pm
Subscribe

रुझानों से साफ हो गया है कि नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं, इसी के साथ विपक्ष की ओर से बधाइयों का सिससिला भी शुरू हो गया है। ममता बनर्जी, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला सहित कई विपक्षी नेताओं ने विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी है।

हाइलाइट्स

  • रुझानों के साफ होने के साथ ही शुरू हुआ बधाइयों का सिलसिला, विपक्षी नेताओं ने दी विजयी प्रत्याशियों को बधाई
  • विजेताओं को बधाई, हम इस हार पर पूरी समीक्षा करके जनता से विचार साझा करेंगे: ममता बनर्जी
  • पीएम मोदी और अमित शाह को जिताऊ गठबंधन और बहुत प्रफेशनल कैंपेन के लिए श्रेय जाता है: उमर अब्दुल्ला
2
नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों को लेकर जैसे-जैसे तस्वीर साफ होती जा रही है, वैसे-वैसे विपक्षी नेताओं के सुर भी बदलते जा रहे हैं। रुझानों से साफ हो गया है कि नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं, इसी के साथ विपक्ष की ओर से बधाइयों का सिससिला भी शुरू हो गया है।
रुझानों में बीजेपी नीत एनडीए को मिली बढ़त को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'विजेताओं को बधाई। लेकिन सभी हारनेवाले लूजर्स नहीं हैं। हम इसपर पूरी समीक्षा करके आपसे विचार साझा करेंगे। पहले वोटों की गिनती और वीवीपैट से मिलान पूरा होने दिया जाए।'


लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2019 लाइव: अपडेट्स के लिए क्लिक करें

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी है। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'एग्जिट पोल सही थे। अब बीजेपी और एनडीए को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना ही रह गया है। पीएम मोदी और अमित शाह को जिताऊ गठबंधन और बहुत प्रफेशनल कैंपेन के लिए श्रेय जाता है।'


जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा, 'ऐतिहासिक जनादेश प्राप्त करने के लिए नरेंद्र मोदी जी को बधाई। आज का दिन बीजेपी और उसके सहयोगियों का है। वक्त आ गया है कि कांग्रेस के पास भी एक अमित शाह हो।' तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी भारतीय जनता पार्टी के देश की सत्ता में जोरदार वापसी करने के स्पष्ट संकेतों के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। रजनीकांत ने ट्वीट कर कहा, 'आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, आपको हार्दिक बधाई, आपने कर दिखाया।'


पढ़ें: पीएम मोदी की बंपर जीत के ये हैं 10 रहस्य

दूसरी ओर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस नहीं, बेरोजगारी हारी है, शिक्षा हारी है, किसान हारा है, महिला का सम्मान हारा है, आम जनता से जुड़ा हर मुद्दा हारा है। एक उम्मीद हारी है,सच कहें तो हिंदुस्तान की जनता हारी है। कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं की लड़ाई को सलाम करता हूं, लड़ेंगे और जीतेंगे। जय हिंद।' हार्दिक ने सभी जीते हुए उम्मीदवारों को बधाई देने के साथ ही बीजेपी पर बेइमानी से जीतने का भी आरोप लगाया। हार्दिक ने कहा, 'राहुल गांधी ने ईमानदारी से चुनाव में जनता की बात रखी है। हम ईमान के साथ मैदान में थे। जनता ने बीजेपी को नहीं, बेइमानी ने बीजेपी को जिताया है। आप मुझे गाली दे सकते हैं लेकिन सत्य बोलना ज़रूरी है। देश में जनता के मुख पर ख़ुशी नहीं है। भारत माता की जय।'


दूसरी ओर सीपीआई ने चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में बीजेपी नीत एनडीए की निर्णायक बढ़त और विपक्षी दलों की बदहाली के लिए कांग्रेस की लचर नीति को जिम्मेदार ठहराया है। सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने कहा कि इस स्थिति की एकमात्र वजह विपक्ष का विभाजन है। उन्होंने कहा, 'जातीय और धार्मिक संकीर्णता की बुनियाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव का अजेंडा तय किया। लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि विपक्ष की एकता को कांग्रेस ने धराशायी कर दिया।' अंजान ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रणनीतिक खामियों ने विपक्ष की एकता को कमजोर किया। उन्होंने कहा कि इन खामियों ने ही बीजेपी और मोदी की जीत का रास्ता खोला।

आपको बता दें कि बीजेपी लोकसभा चुनाव 2019 में बंपर जीत की तरफ बढ़ रही है। बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ देश भर में 350 से ज्यादा सीटों पर आगे है। बीजेपी 2014 के मुकाबले ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। यदि यही रुझान नतीजों में बदलते हैं तो बीजेपी करीब 300 सीट हासिल कर लेगी।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Electionsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर