• text

PRESENTS

3 दिन के बाद आज इतना महंगा हुआ सोना, फटाफट जानें नए रेट्स

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / व्यवसाय / 3 दिन के बाद आज इतना महंगा हुआ सोना, फटाफट जानें नए रेट्स

3 दिन के बाद आज इतना महंगा हुआ सोना, फटाफट जानें नए रेट्स

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 32,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लगभग अपरिवर्तित रहा जबकि चांदी 150 रुपये की गिरा ...अधिक पढ़ें

    दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 32,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लगभग अपरिवर्तित रहा जबकि चांदी 150 रुपये की गिरावट के साथ 37,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बावजूद स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 10 रुपये की तेजी आई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोने का हाजिर बाजार भाव मामूली गिरावट के साथ 1,274.70 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 14.53 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. (ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले अब शेयर बाजार को सता रही हैं ये चिंताएं)

    सोने की नई कीमत
    दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 10-10 रुपये बढ़कर क्रमश: 32,680 रुपये और 32,510 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,500 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रही.



    चांदी की कीमत गिरी
    चांदी हाजिर की कीमत 150 रुपये के नुकसान के साथ 37,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी जबकि साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी का भाव 49 रुपये की तेजी के साथ 36,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 79,000 और बिकवाल 80,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा.

    ये भी पढ़ें: 4 लाख रुपये लगाकर शुरू करें यह बि‍जनेस, सालाना 6 लाख से ज्यादा कमाएं

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Business news in hindi, Gold, Gold business, Gold Loan, India