scorecardresearch
 

Exit Poll: पदयात्रा और SC-ST वोटों का झुकाव, जानें जगन के लिए क्या रहा कारगर

लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल में वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करते दिख रहे हैं. उनके हक में एससी/एसटी और मुस्लिम वोटरों का झुकाव काम करता नज़र आ रहा है.

Advertisement
X
जगन मोहन रेड्डी और चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)
जगन मोहन रेड्डी और चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल में वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करते दिख रहे हैं. उनके हक में एससी/एसटी और मुस्लिम वोटरों का झुकाव काम करता नज़र आ रहा है.

इंडिया-टुडे एक्सिस-माई-इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, अभी तक आंध्र में सत्तारूढ़ रही तेलुगु देशम पार्टी अब विपक्ष की भूमिका में नज़र आ सकती है. टीडीपी सुप्रीमो और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस साल मार्च में प्रदेश को विशेष दर्जे के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए से पल्ला छुड़ा लिया था. पोल डेटा के मुताबिक, नायडू के लिए ये कदम कारगर साबित होता नहीं दिख रहा. उन्होंने कार्यकाल के आखिर में वोटरों को 30,000 करोड़ रुपए की जनहित योजनाओं के दम पर लुभाने की कोशिश की, लेकिन ये दांव भी उनका चलता नज़र नहीं आ रहा.

2014 में नायडू की पार्टी टीडीपी ने 175 सदस्यीय विधानसभा में 102 सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं, जगन मोहन रेड्डी की पार्टी को 67 सीट पर कामयाबी मिली थी. एग्जिट पोल के मुताबिक, इस विधानसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी 119 से 135 पर जीत हासिल कर अपने बूते सरकार बना सकती है. दूसरी ओर, टीडीपी को सिर्फ 39 से 51 सीटों पर ही जीत मिलने का अनुमान है. नायडू को सिर्फ विधानसभा चुनाव में ही झटका नहीं लग रहा है.

Advertisement

इंडिया टुडे एक्सिस-माई-इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में टीडीपी की सीटों की संख्या 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना में घट सकती है. 2014 लोकसभा चुनाव में टीडीपी को 15 सीट पर कामयाबी मिली थी. इस बार ये आंकड़ा घटकर 4 से 6 पर आ सकता है. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी लोकसभा सीटों में दुगने तक का इज़ाफा कर सकती है. पोल के मुताबिक, रेड्डी की पार्टी को 18 से 20 सीट पर जीत हासिल हो सकती है. 2014 लोकसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस को 8 सीट पर ही विजय मिली थी.

जगन के लिए क्या रहा कारगर?

वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने 341 दिन की पदयात्रा में 3,648 किलोमीटर का सफर तय किया. इसने उनके पक्ष में माहौल बनाने में मदद की. इस साल जनवरी में ये पदयात्रा ख़त्म हुई. इस पदयात्रा में उन्होंने वोटरों तक जाकर ‘घर तक सरकार’ और सत्ता के विकेंद्रीकरण जैसे वादे किए.

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का मुख्य ज़ोर एससी, एसटी और मुस्लिम वोटरों को लुभाने पर रहा. ये तीनों समुदाय मिलकर कुल वोटरों का 33% हिस्सा है. एग्जिट पोल का डेटा भी यही संकेत देता है कि इन तीनों समुदाय के अधिकतर वोटर मज़बूती से रेड्डी के साथ खड़े रहे हैं. एग्जिट पोल का डेटा बताता है कि एससी के 52% एसटी के 54% और मुस्लिमों के 50% वोटरों ने रेड्डी का साथ दिया.

अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की पार्टी जनसेना ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की जगह टीडीपी को अधिक नुकसान पहुंचाया है. जनसेना ने नायडू के कापू वोट बैंक में सेंध लगाई जो नायडू का मुख्य आधार माना जाता रहा है. इसी समुदाय से आने वाले कल्याण पोल के मुताबिक, कापू वोटरों का 13% हिस्सा अपनी ओर मोड़ने में कामयाब रहे. इससे वाईएसआर कांग्रेस पर 42% वोट शेयर रहा और नायडू का घटकर 39% पर आ गया.

2014 लोकसभा चुनाव में टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी में महज़ 0.3% वोट प्रतिशत के अंतर ने 35 विधानसभा सीटों को नायडू की ओर मोड़ दिया और उनका सत्ता में आने का रास्ता साफ़ हुआ. इंडिया टुडे- एक्सिस-माई-इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 3.4% बढ़कर 48% तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं टीडीपी का वोट शेयर घटकर 40% पर आ सकता है. इससे दोनों पार्टियों के बीच वोट शेयर में 8 प्रतिशत का अंतर आ सकता है.

Advertisement

चुनाव पर हिंसा का साया

88 फीसदी साक्षरता वाले आंध्र प्रदेश में 11 अप्रैल को मतदान हुआ था. राज्य चुनाव में टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें देखने को भी मिलीं. गड़बड़ी की वजह से कई जगह अधिकारियों को कुछ पोलिंग बूथ पर वोटिंग का वक्त रात 3-4 बजे तक बढ़ाना पड़ा. बता दें कि राज्य में 79.8% मतदान रिकार्ड हुआ.

Advertisement
Advertisement