scorecardresearch
 

'AAP' उम्मीदवार ने खारिज किया एग्जिट पोल, बताया टेक्निकल फॉल्ट

आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक देश में फिर मोदी मैजिक सिर चढ़कर बोल रहा है. एनडीए के फिर से सत्ता में आने के आसार हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 339-365 तक सीटें मिल सकती हैं.

Advertisement
X
गुगन सिंह
गुगन सिंह

एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद पूरे विपक्षी खेमे में खलबली मच गई है. एक जगह बीजेपी ने एग्जिट पोल के नतीजों के बाद राहत की सांस ली है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष बौखला उठा है. वो एग्जिट पोल के नंबरों को पूरी तरह खारिज कर रहा है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुगन सिंह ने मीडिया पर ही निशाना साध दिया और कहा कि इस पोल में कोई टेक्निकल फॉल्ट है.

आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक देश में फिर मोदी मैजिक सिर चढ़कर बोल रहा है. एनडीए के फिर से सत्ता में आने के आसार हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 339-365 तक सीटें मिल सकती हैं. तो वहीं यूपीए के खाते में मात्र 77 से 108 सीटें आ रही हैं. वहीं अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां भी बीजेपी क्लीन स्वीप करती हुई नजर आ रही है. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को 6 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को एक सीट से ही संतोष करना पड़ेगा. लेकिन इस एग्जिट पोल में सबसे बड़ा झटका आम आदमी पार्टी को लग रहा है. जिसका खाता खुलता भी मुश्किल नजर आ रहा है.

Advertisement

इसी सिलसिले में जब उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुगन सिंह से बात की गई तो उन्होंने इन नतीजों को मानने से ही इनकार कर दिया. उन्होंने कहा 'ये एग्जिट पोल बिल्कुल गलत है. जनता हमारे विकास कामों को देखकर वोट दे रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम ने कई विकास कामों को अंजाम दिया है और हम दिल्ली की सातों सीट जीतने जा रहे हैं.'

जब गुगन सिंह से आज तक के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देने को कहा गया तो वे बौखला उठे. उन्होंने मीडिया पर ही अपनी हार का ठीकरा फोड़ दिया. उन्होंने कहा 'ये एग्जिट पोल देखकर यही समझा जा सकता है कि या तो मीडिया को खरीद लिया गया है या इस पोल में कोई टेक्निकल फॉल्ट है.'

हालांकि हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद दिल्ली में हार की आशंका जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि चुनाव के 48 घंटे पहले तक लग रहा था कि सातों सीटें बीजेपी को आएंगी लेकिन आखिरी समय में पूरा मुस्लिम वोट कांग्रेस की तरफ शिफ्ट हो गया. बता दें कि दिल्ली की उत्तर पश्चिम सीट से हंसराज हंस बीजेपी और राजेश लिलोठिया कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement