• Hindi News
  • No fake news
  • Fact Check Newspaper Cutting Stating Abhinandan Varthman\'s Claim That BJP Planned Pulwama Attack

अभिनंदन ने कहा पुलवामा अटैक भाजपा की साजिश, लेकिन अखबार की वायरल कटिंग है भ्रामक

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • क्या फेक : विंग कमांडर का बयान- पुलवामा अटैक थी भाजपा की साजिश  
  • क्या सच : अभिनंदन ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, अखबार की कटिंग इसी दावे के फैक्ट चेक में से एडिट की गई है

फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान का एक बयान वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि अभिनंदन ने पुलवामा अटैक के पीछे भाजपा का हाथ बताया है। इसी बयान के साथ अखबार की एक खबर की कटिंग भी शेयर की जा रही है। 

 

क्या वायरल

  • अखबार की कटिंग में अभिनंदन के हवाले से लिखा है, \'पुलवामा हमला बीजेपी की सोची समझी साजिश थी और पाकिस्तान पर नकली हमला करवाया गया।\'
  • आगे लिखा है, \'मोदी को चुनाव जीतने के लिए इमरान खान मदद कर रहा है। बालाकोट पर बमबारी इमरान खान की सहमति से हुई है।\'
     

चलिए एक समय था air स्ट्राइक पर मोदी जी अभिनंदन सिंह के नाम पर वाह-वाही लुट रहा था लो अब खुद ही अभिनन्दन जी ने बतला दिया बीजेपी की सोची समझी साजिश था पुलवामा अटैक।#मोदी_है_तो_मुमकिन_है pic.twitter.com/szzgkGHByf

— छोटा आदमी डां.चंद्रशेखर खूंटे (@Khuteshekhar) May 19, 2019

 

  • यूजर्स कटिंग को शेयर करते हुए साथ में लिख रहे हैं, \'अभिनंदन का बयान- पुलवामा हमला मोदी ने करवाया।\'


क्यों फेक

  • इंटरनेट पर वायरल बयान को सर्च करने पर इसके पक्ष में कोई खबर हमें नहीं मिली। अभिनंदन वर्थमान द्वारा ऐसा कोई भी बयान दिए जाने की खबर किसी भी मीडिया हाउस ने पब्लिश नहीं की है। 
  • अखबार की वायरल कटिंग में ऊपर की ओर लिखा हुआ दिखाई दे रहा है, \'श्वास.न्यूज की पड़ताल में सामने।\' इसे देखकर ही साफ समझ आता है कि इस दावे की पड़ताल की खबर में से सिर्फ बयान वाला हिस्से की फोटो ली गई है।
  • दैनिक जागरण ने 18 मई को अभिनंदन के फर्जी बयान संबधी फैक्ट चेक की खबर पब्लिश की थी। 
     
\"\'\'\"

 

  • हम अखबार की इस खबर को यहां इसलिए दिखा रहे हैं, क्योंकि वायरल मैसेज इसी खबर में से काटकर शेयर किया जा रहा है।

साफ है कि खबर में से सिर्फ वायरल बयान वाला हिस्सा काटकर इस तरह शेयर किया जा रहा था, जिससे अभिनंदन का बयान विश्वसनीय लगे। वायरल बयान फर्जी है।

 

\"\'\'\"

 

Top Cities