उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा- एग्जिट पोल का मतलब एग्जैक्ट पोल नहीं है

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा- एग्जिट पोल का मतलब एग्जैक्ट पोल नहीं है

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा- एग्जिट पोल का मतलब एग्जैक्ट पोल नहीं है

वेंकैया नायडू, उपराष्ट्रपति

वेंकैया नायडू, उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश और इसके राज्यों को योग्य नेता और स्थिर सरकार की जरूरत है.

    उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को एग्जिट पोल्स के नतीजों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि एग्जिट पोल्स, एग्जैक्ट पोल्स (सटीक) नहीं थे. उपराष्ट्रपति ने कहा, "एग्जिट पोल्स का अर्थ सटीक नतीजे नहीं है. हमें इसे समझना चाहिए. 1999 से अधिकांश एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं."

    नायडू ने यह बात गुंटूर में एक अनौपचारिक मीटिंग के दौरान कही. लोकसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि हर पार्टी का विश्वास कायम (जीत को लेकर) है. उन्होंने कहा, "23 तारीख (वोटों की गिनती) तक हर कोई अपना आत्मविश्वास दिखाएगा. इसका कोई आधार नहीं होगा. इसलिए हमें 23 तारीख तक इंतजार करना होगा."

    नायडू ने आगे कहा, "देश और इसके राज्यों को योग्य नेता और स्थिर सरकार की जरूरत है, जो भी हो. बस इतनी ही जरूरत है. बस यहीं." उपराष्ट्रपति ने कहा कि समाज में परिवर्तन की शुरुआत राजनीतिक पार्टियों से होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर लोकतंत्र को मजबूत करना है तो सभी को अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा.

    उपराष्ट्रपति ने इस बात पर अफसोस जताया कि वर्तमान राजनीतिक में शिष्टाचार खत्म हो गया है. उन्होंने कहा, "नेताओं के भाषणों में बहुत गिरावट आई है. वे निजी टिप्पणी कर रहे हैं. राजनीति में कोई किसी का दुश्मन नहीं है, वे केवल प्रतिद्धंदी हैं. वे इस मूल तथ्य को भूल रहे हैं."

    संसद और राज्य विधानसभाओं में निर्वाचित प्रतिनिधियों के व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, "पार्टी पर ध्यान दिए बिना देखिए, संसद में सांसद और विधानसभा में विधायक कैसा व्यवहार कर रहे हैं. पंचायत और नागरिक निकायों के सदस्य उनका अनुसरण करते हैं."

    उपराष्ट्रपति ने चुनाव जीतने के लिए राजनीति दलों द्वारा मुफ्त में देने की घोषणा की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, "जिस तरह से पार्टियां व्यवहार कर रही हैं .. आपको पांच साल के लिए जनादेश दिया गया है. आपको काम करना पड़ेगा. ऐसा किए बिना, आप अंतिम समय में मुफ्त की घोषणा करते हैं. मैं हमेशा इसका विरोध करता हूं. मुक्त शक्ति का अर्थ है, कोई शक्ति नहीं."

    ये भी पढ़ें: भारत में कब सटीक और कब फेल हुए एग्जिट पोल्‍स?

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: BJP, Congress, Exit Polls 2019, Lok Sabha Election 2019, M Venkaiya Naidu

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें