maharashtra
  • text

PRESENTS

sponser-logo
पीएम नरेंद्र मोदी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिलने जा सकते हैं नागपुर
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / महाराष्ट्र / पीएम नरेंद्र मोदी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिलने जा सकते हैं नागपुर

पीएम नरेंद्र मोदी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिलने जा सकते हैं नागपुर

FILE PHOTO: पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत
FILE PHOTO: पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत से आज पहुंचकर मुलाकात कर सकते हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत से आज  पहुंचकर मुलाकात कर सकते हैं. नरेंद्र मोदी सोमवार को नागपुर में आरएसएस के मुख्यालय पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां मोहन भागवत से मिलकर विभिन्न मसलों पर चर्चा करेंगे. राजनीति के जानकार लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले हो रही दोनों की मुलाकात को अहम मान रहे हैं. गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी बीते चार साल में यह पहला मौका होगा जब वे नागपुर स्थित आरएसएस के मुख्यालय पहुंच रहे हैं. यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि एनडीए को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं होगा तब उस स्थिति में आरएसएस पीएम के पद के लिए नरेंद्र मोदी की जगह संभव है कि किसी अन्य नेता का नाम प्रस्तावित कर सकता है. यही वजह है कि दोनों की मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है और यह भी समझा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी की मोहन भागवत से इस मुलाकात को उनका आशीर्वाद और पीएम पद के लिए समर्थन हासिल करने के तौर पर देखा जा रहा है.

    नागपुर के बीजेपी यूनिट से जुड़े एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह पूरी उम्मीद है कि पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी और केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी. हालांकि एक आशंका यह भी जताई जा रही है कि बहुमत नहीं मिलने की परिस्थिति में आरएसएस नरेंद्र मोदी से किनारा कर किसी अन्य नेता को पीएम की कुर्सी दे सकता है.

    यह भी पढ़ें: कभी 12वीं में हुए थे फेल, आज हैं एडिशनल पुलिस कमिश्नर 

    महाराष्ट्र: कैबिनेट ने मराठा आरक्षण पर अध्यादेश की दी मंजूरी

    Tags: Lok sabha elections 2019, Mohan bhagwat, Pm narendra modi, RSS