scorecardresearch
 

Exit Poll में मोदी की वापसी से झूमा बाजार, सेंसेक्‍स में 1400 अंकों की तेजी

लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आने वाले हैं. इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे जारी हुए हैं. इन नतीजों के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्‍त बढ़त दर्ज की गई है.

Advertisement
X
मोदी सरकार वापसी की उम्‍मीदों से गुलजार हुआ बाजार
मोदी सरकार वापसी की उम्‍मीदों से गुलजार हुआ बाजार

एग्जिट पोल के नतीजों के बाद सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन उम्‍मीद के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. सोमवार को कारोबार के अंत में 1422 अंकों से ज्‍यादा बढ़त के साथ सेंसेक्‍स 39,352 के स्‍तर पर बंद हुआ.जबकि निफ्टी 421 अंक की रिकॉर्ड तेजी के साथ 11,828 अंक पर रहा. इस साल यह पहली बार है सेंसेक्‍स इतनी बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ.

इससे पहले कारोबार के शुरुआती मिनटों में ही सेंसेक्‍स 950 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हो गया तो वहीं निफ्टी 300 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ. इस बढ़त के साथ सेंसेक्‍स का स्‍तर 38,880 पर पहुंच गया तो वहीं निफ्टी 11,670 के लेवल पर आ गया. दोपहर 12 बजे के करीब सेंसेक्‍स 1000 अंक मजबूत होकर 39 हजार के स्‍तर पर आ गया.

वहीं इसके कुछ देर बाद ही यह बढ़त 1200 अंकों की हो गई. सेंसेक्‍स इस बढ़त के बाद 39 हजार के स्‍तर को पार कर गया. वहीं निफ्टी की बढ़त 350 अंकों के करीब पहुंच गई. इस बढ़त के बाद निफ्टी 11, 750 के स्‍तर पर आ गया. दोपहर 3 बजे के बाद सेंसेक्‍स की बढ़त 1400 अंकों से ज्‍यादा की रही और यह 39,350 के स्‍तर को पार कर गया. निफ्टी की बात करें तो 11 हजार 830 के स्‍तर को पार कर गया.

Advertisement

सेंसेक्‍स और निफ्टी की बढ़त का यह सिलसिला आगे भी जारी रहने की उम्‍मीद है. दरअसल, आगामी 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. इन नतीजों से केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी होती दिख रही है. यही वजह है कि निवेशकों में भरोसा बढ़ा है. विदेशी निवेशकों के भरोसे की वजह से बाजार को मजबूती मिली है.

दोपहर 12 बजे सेंसेक्‍स 1000 अंक मजबूत

दोपहर 12.40 बजे सेंसेक्‍स में 1100 अंकों की मजबूती

दोपहर 1.30 बजे के बाद 1200 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्‍स

3 बजे के बाद 1400 अंक मजबूत हुआ बाजार

23 मई को रिकॉर्ड हाई पर जाएगा बाजार

बाजार के जानकारों की मानें तो एग्जिट पोल के आंकड़े अगर नतीजों में बदलते हैं तो 23 मई को शेयर बाजार 40 हजार के रिकॉर्ड हाई पर जा सकता है. सेंसेक्‍स ने 18 अप्रैल 2019 को अब तक के रिकॉर्ड लेवल 39,487 अंक को टच किया था. जबकि निफ्टी 11,856 अंक के स्‍तर तक पहुंचा है.

दोपहर 12 बजे के बाद शेयरों की चाल

रुपये में 73 पैसे की मजबूती

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में जोरदार उछाल आया. रुपया 73 पैसे की मजबूती के साथ 69.49 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 69.43 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था, जबकि शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया पिछले सत्र के मुकाबले 86 पैसे की बढ़त बनाते हुए 69.36 रुपये प्रति डॉलर तक उछला. पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 70.22 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

कमोडिटी बाजार विश्लेषक बताते हैं कि एग्जिट पोल के नतीजों से देसी करेंसी रुपये में मजबूती आई है. अधिकांश एग्जिट पोल में भाजपा की अगुवाई में राजग को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है.

Advertisement
Advertisement