सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Angry JDS leaders on Congress, dissolve assembly, CM said, keep quiet

कांग्रेस से नाराज जेडीएस नेता बोले, भंग करो विधानसभा, सीएम ने कहा, चुप रहो

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: गौरव द्विवेदी Updated Sun, 19 May 2019 12:53 AM IST
विज्ञापन
Angry JDS leaders on Congress, dissolve assembly, CM said, keep quiet
बासवराज होराती (फाइल फोटो) - फोटो : सोशल मीडिया

राज्य में सत्ताधारी जेडीएस के वरिष्ठ नेता बासवराज होराती ने शनिवार को विधानसभा भंग किए जाने की मांग कर सभी को चौंका दिया। बासवराज जेडीएस और उसकी गठबंधन साथी कांग्रेस के बीच लगातार उपज रहे मतभेदों और ‘सिद्धरमैया को दोबारा मुख्यमंत्री बनाओ’ की जोरदार मांग से नाराज है। 



बासवराज की नाराजगी के बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को गठबंधन के नेताओं से चुप रहने और ‘विरोधात्मक’ और ‘विवादित’ बयान देने से परहेज करने की मांग करनी पड़ी है। कुमारस्वामी ने केंद्र में गैर भाजपा सरकार गठन के प्रयासों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि गठबंधन नेताओं के बयान इन प्रयासों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। कुमारस्वामी ने ट्वीट में कहा, मेरी दोनों पार्टियों के नेताओं से विनम्र प्रार्थना है कि सार्वजनिक तौर पर विवादित बयान देने से बचें और केंद्र में गैर भाजपा सरकार बनाने में सहयोग करें। 


इससे पहले होराती ने अपनी बात एक मीडिया संगठन के कार्यक्रम में सभी के सामने कही और उसके बाद पत्रकारों से बातचीत में भी इस बयान पर कायम रहे। होराती ने कहा कि वह महज आम जनता के दिल की बात कह रहे हैं। होराती ने कहा, दोनों दल पांच साल के लिए गठबंधन सरकार चलाने पर सहमत हुए थे और इसके तहत चलना दोनों दलों का धर्म है। होराती ने आगे कहा, चलिए इसे छोड़िए, लेकिन यह कहने की क्या जरूरत थी कि सिद्धरमैया को दोबारा मुख्यमंत्री बनना चाहिए। होराती के मुताबिक, इससे आम जनता में संशय पैदा होता है और भाजपा भी गठबंधन साझीदारों के बीच विवाद का लाभ उठाने की कोशिश करती है।

दिसंबर में भी साध चुके कांग्रेस पर निशाना

होराती ने पहली बार गठबंधन सहयोगी कांग्रेस पर तीखा निशाना साधा है। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी वे गठबंधन सरकार पर तीखा कटाक्ष्ज्ञ कर चुके हैं। उन्होंने तब कहा था कि कांग्रेस मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को ‘रबर स्टेंप’ की तरह उपयोग कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed