scorecardresearch
 

ममता को भाजपा की दादागिरी का 'डर', चुनाव आयोग से की ये अपील

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से भाजपा के हस्तक्षेप के बिना ‘‘शांतिपूर्ण और निष्पक्ष’’ ढंग से चुनाव संपन्न कराए जाने की बात कही.

Advertisement
X
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान होने से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से भाजपा के हस्तक्षेप के बिना ‘‘शांतिपूर्ण और निष्पक्ष’’ ढंग से चुनाव संपन्न कराए जाने की बात कही.

ममता बनर्जी ने पत्र लिखकर राज्य में भाजपा के हस्तक्षेप के बिना ‘‘शांतिपूर्ण और निष्पक्ष’’ ढंग से चुनाव संपन्न कराया जाना सुनिश्चित किये जाने का आग्रह किया है. बनर्जी ने ये पत्र आधिकारिक लेटरहेड पर लिखा, इसमें उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रविवार को होने वाला मतदान ‘‘केन्द्र सरकार के अनुचित हस्तक्षेप’’ और ‘‘केन्द्र में सत्तारूढ़ पार्टी के हस्तक्षेप’’ के बिना संपन्न हो.’’

बनर्जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा पत्र लिख कर कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का कल मतदान है, मैं आपके कार्यालय से अनुरोध करूंगी कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से, निष्पक्ष रूप से और केंद्र सरकार के किसी भी अनुचित हस्तक्षेप तथा केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा किसी भी दखल के बिना पूरा कराया जाए.’’

बनर्जी ने देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं और संघीय ढांचे की रक्षा करने और विपक्षी दलों के प्रति उचित सम्मान बढ़ाने का भी अनुरोध किया. इसके साथ ही ममता ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और केन्द्र में सत्तारूढ़ पार्टी (भाजपा) के प्रभाव के कारण राज्य में चुनाव प्रक्रिया के दौरान कई ‘‘अवैध, असंवैधानिक और पक्षपाती निर्णय’’ देखे गए हैं.

Advertisement

भाजपा पर आरोप लगाते हुए ममता ने कहा कि इन सब से न केवल राज्य प्रशासन और उसके अधिकारियों, बल्कि राज्य के आम लोगों को भी प्रताड़ित किया गया है. साथ ही ममता बनर्जी ने दो सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों की चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्ति को लेकर भी सवाल उठाये और कहा कि यह कानून के अनुसार नहीं है.

भाजपा और ममता बनर्जी पश्चिमी बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी के 80 कार्यकर्ता मारे गए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में हिंसा फैला रही हैं.

बता दें कि बता दें कि कल अंतिम चरण में 59 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है, इसमें पश्चिमी बंगाल की 9 सीटों पर भी चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष करवाने के लिए ममता ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.

Advertisement
Advertisement