scorecardresearch
 

क्या अपने पहले चुनाव में सनी देओल लहरा पाएंगे जीत का परचम?

सनी देओल को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 में चुनावी मैदान में उतार दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने सनी को पंजाब की हाई प्रोफाइल सीट गुरदासपुर से टिकट दिया है. आम चुनाव 2019 में सातवें और आखिरी चरण में गुरदासपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा.

Advertisement
X
सनी देयोल
सनी देयोल

फिल्मी जगत में हाथ आजमाने के बाद अब सनी देओल ने नई राह पर कदम बढ़ा दिया है. एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की भूमिका निभाने के बाद अब सनी राजनीतिक करियर की शुरुआत कर चुके हैं. इसके लिए सनी बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं बीजेपी ने भी सनी को लोकसभा चुनाव 2019 में चुनावी मैदान में उतार दिया. भारतीय जनता पार्टी ने सनी को पंजाब की हाई प्रोफाइल सीट गुरदासपुर से टिकट दिया है. गुरदासपुर लोकसभा सीट से दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना चार बार सांसद रह चुके हैं. हालांकि उनके निधन के बाद उपचुनाव में बीजेपी ये सीट हार गई थी. अब इस सीट को वापस पाने के लिए बीजेपी ने सनी देओल को अपना उम्मीदवार बनाया है.

निजी जीवन

सनी देयोल का नाम अजय सिंह देओल भी है. सनी 19 अक्टूबर 1956 को पैदा हुए थे. सनी फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं. सनी देयोल का शुरुआत करियर फिल्म जगत से जुड़ा है. करीब 35 सालों से ज्यादा वक्त उन्होंने फिल्मी जगत में गुजारा है. इसके साथ ही उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्में अपने करियर में की है. सनी को दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. सनी ने अपना डेब्यू अमृता सिंह के साथ फिल्म बेताब (1982) से किया. भारतीय फिल्म जगत में सनी देयोल प्रमुख अभिनेताओं के रूप में जाने जाते हैं. इसके साथ ही साल 2001 में आई फिल्म गदर एक प्रेम कथा सनी के करियर की यादगार फिल्म बन गई.

Advertisement

राजनीति जीवन

सनी ने 2019 में ही राजनीति में एंट्री की है. सनी को बीजेपी से आम चुनाव 2019 के लिए लोकसभा का टिकट भी पंजाब के गुरदासपुर से मिल चुका है. हालांकि राजनीति की सीख उन्हें उनके घर से ही मिली हुई है. सनी के पिता धर्मेन्द्र और धर्मेन्द्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी दोनों ही बॉलीवुड के बाद राजनीति से ताल्लुक रखते हैं. धर्मेंद्र साल 2004-09 में राजस्थान के बीकानेर से बीजेपी के लोकसभा सांसद रह चुके हैं. वहीं हेमा 2014 से मोदी सरकार में मथुरा से बीजेपी सांसद हैं. ऐसे में सनी को दोनों से सियासी दांवपेंच का अनुभव भी हासिल है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement