बिहार
  • text

PRESENTS

sponser-logo

इस मामले में भाई तेजस्वी पड़े फीके, महफिल लूट ले गए तेजप्रताप

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / बिहार / इस मामले में भाई तेजस्वी पड़े फीके, महफिल लूट ले गए तेजप्रताप

इस मामले में भाई तेजस्वी पड़े फीके, महफिल लूट ले गए तेजप्रताप

तेजप्रताप के सामने फीके पड़े तेजस्वी
तेजप्रताप के सामने फीके पड़े तेजस्वी

मीडिया में बने रहने की बात करें तो ये कहना गलत नहीं होगा कि बड़े भाई तेजप्रताप ने महफिल लूट ली...

    बिहार की राजनीति के लिए 2019 का लोकसभा चुनाव जितना जरूरी है उतना ही महत्वपूर्ण लालू परिवार के लिए भी है. झारखंड की जेल में बंद लालू प्रसाद यादव ने छोटे बेटे तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया है, तेजस्वी ने भी हर मोर्चे पर पार्टी को संभला लिया है. वहीं बड़े भाई तेजप्रताप अपनी जगह बनाने की जद्दोजहद में लगे रहे. दोनों भाईयों ने चुनाव प्रचार में अपना दम लगा दिया पर अगर मीडिया में बने रहने की बात करें तो ये कहना गलत नहीं होगा कि बड़े भाई तेजप्रताप ने महफिल लूट ली...

    जी हां इसे महफिल लूटना ही कहते हैं जब बहन मीसा के प्रचार में बुलाकर भी राहुल गांधी के सामने तेजप्रताप को बोलने का मौका नहीं दिया, पर मीडिया की सुर्खियों में सिर्फ वो ही छाए रहे. यहां तक की अगले दिन ट्वीट करके तेजप्रताप ने लिखा 'मिस यू पापा' और लोगों को भावुक कर दिया. तेजप्रताप इतने समय में ये जान गए है कि खबरों में कैसे बने रहना हैं. कभी बीजपी पर, कभी भाई पर, तो कभी ससुर पर हमला करके वो हेडलाइन बन ही जाते हैं.

    दिखाए बागी तेवर
    वैसे चुनाव की शुरुआत में ही तेजप्रताप यादव ने अपना बगावती तेवर दिखाया और तेजस्वी के लिए मुश्किलें खड़ी करनी शुरू कर दीं. उन्होंने अपनी पसंद के दो उम्मीदवारों को जहानाबाद और शिवहर से टिकट देने की बात कही, जिसपर राजद की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर तेजप्रताप ने लालू-राबड़ी मोर्चा बना लिया। इसके बाद बवाल मचा रहा.

    इतना ही नहीं जहानाबाद में अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे तेजप्रताप ने भरे मंच से ऐलान किया कि ”मैं लालू प्रसाद यादव का खून हूं, वो हमारे आदर्श और गुरु हैं और मैं ही बिहार का दूसरा लालू प्रसाद यादव हूं.' उनका यह ऐलान एक तरह से अपने पिता लालू प्रसाद यादव की विरासत में दावा ठोकने जैसा है जिसे लालू की गैर मौजूदगी में पार्टी का काम देख रहे तेजस्वी पर बड़े भाई तेज प्रताप का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है.

    तेजस्वी पर किए हमले
    तेजप्रताप यादव ने अपने भाषण में छोटे भाई तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'मेरे पिता लालू प्रसाद बहुत ऊर्जावान व्यक्ति हैं. वह एक दिन में 10-12 कार्यक्रमों में शामिल होते थे. अब नेता सिर्फ दो से चार कार्यक्रमों में बीमार पड़ते हैं.' दरअसल, तेजस्वी ने स्वास्थ्य संबंधी बाधाओं के कारण अपनी कई निर्धारित रैलियों को रद्द कर दिया था.

    ससुर चंद्रिका राय को भी नहीं बख्शा
    तेज प्रताप यादव ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि 'सारण की महान जनता से मेरी हाथ जोड़कर अपील है कि राजद प्रत्याशी को वोट न दें, यह सीट मेरे पिता आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी की रही है, इस परम्परागत सीट से कोई बाहरी व्यक्ति जो मेरे परिवार का सदस्य नहीं है, इस बहुरूपिया को अपना कीमती वोट न दें. यह सारण की महान जनता को ठगने का काम कर रहा है. यह व्यक्ति गिरगिट की तरह रंग बदलता है, अतः आपसे पुनः पुरजोर आग्रह करता हूं कि अपना मूल्यवान वोट इस नौटंकीबाज एवं झूठे प्रत्याशी को न दें'

    Tags: Bihar News, Lok Sabha Election 2019, PATNA NEWS, Tej Pratap Yadav, Tejashwi Yadav