सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   sultanpur : loot to passangers in sleeper coach of sealdah express

सुल्तानपुर : सियालदह एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में बदमाशों ने यात्रियों से की लूटपाट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला सुल्तानपुर Published by: Amulya Rastogi Updated Sat, 18 May 2019 10:02 PM IST
sultanpur : loot to passangers in sleeper coach of sealdah express
फाइल फोटो
विज्ञापन
सियालदह अप एक्सप्रेस पर बंधुआकलां रेलवे स्टेशन के पास चेन पुलिंग होने के बाद चढ़े बदमाशों ने स्लीपर कोच के एस-2 बोगी में मौजूद यात्रियों से चाकू के जोर पर जमकर लूटपाट की। बदमाशों ने तीन महिलाओं व एक पुरुष यात्री से करीब एक लाख से अधिक के जेवर व नकदी लूट ली। 


वारदात को अंजाम देकर बदमाश मठाभुसुंडा गांव के पास चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतरकर फरार हो गए। एक पीड़ित यात्री की तहरीर पर बरेली जीआरपी में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी रेलवे ने वारदात के खुलासे के लिए टीम का गठन किया है। 

मेरठ जनपद के राजेश इंक्लेव निवासी सी बालाकृष्णन शुक्रवार को सियालदह अप एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। देर रात करीब एक बजे सियालदह एक्सप्रेस सुल्तानपुर स्टेशन से रवाना हुई। बंधुआकलां स्टेशन के निकट पहुंचते ही ट्रेन पर मौजूद किसी ने चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोक दिया। 

इसी बीच ट्रेन के स्लीपर कोच की एस-2 बोगी में करीब छह-सात नकाबपोश बदमाश सवार हो गए। ट्रेन के चलते ही कोच पर चढ़े लोगों ने चाकू व अन्य धारदार हथियार निकालकर यात्रियों को डराना शुरू कर दिया। नकाबपोश बदमाशों ने चाकू के जोर पर कोच में मौजूद तीन महिलाओं व एक पुरुष यात्री से सोने की चेन व करीब दो हजार रुपये से अधिक की नकदी छीन ली। 
विज्ञापन
विज्ञापन

यात्रियों ने विरोध शुरू किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की। सी बाला कृष्णन भी इसी कोच में मौजूद थे। उनका आरोप है कि बदमाशों ने अन्य यात्रियों के साथ उनके साथ भी लूटपाट की। मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन के निकट मठाभुसुंडा गांव के पास चेन पुलिंग करके सभी बदमाश ट्रेन से उतरकर फरार हो गए। 

बताया गया कि महिला यात्रियों से करीब एक लाख के जेवर की लूटपाट की गई है। सी बालाकृष्णन को सेवानिवृत्त सैनिक बताया जा रहा है। बदमाशों के जाने के बाद बोगी में मौजूद यात्रियों ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम व यूपी 100 को दी। 

इस संबंध में जीआरपी एसओ नौशाद अहमद स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। सीओ जीआरपी अमिता सिंह ने बताया कि सियालदह एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ लूटपाट की वारदात के संबंध में  सी बाला कृष्णन की तहरीर पर बरेली जीआरपी ने मुकदमा दर्ज किया है। एसपी के निर्देश पर घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची थी। आस-पास क्षेत्र की पड़ताल की गई है। अभी बदमाशों का सुराग नहीं मिल सका है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

आपराधिक वारदातों से बढ़ी जीआरपी की मुश्किलें 

लखनऊ-वाराणसी रूट की प्रमुख ट्रेनों में अपराधियों का नेटवर्क सक्रिय हो गया है। पिछले वर्ष कोइरीपुर  रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन में भी यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना हुई थी। कुछ दिनों पहले बेगमपुरा एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक युवक का मोबाइल चोरों ने गायब कर दिया था। सियालदह एक्सप्रेस में शुक्रवार की रात हुई दूसरी लूट वारदात ने जीआरपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 

जल्द होगा खुलासा: एसपी 
जीआरपी के एसपी सौमित्र यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जीआरपी पूरी तरह से सक्रिय है। रात में सिपाहियों को गश्त तेज करने का निर्देश दिया गया है। सियालदह एक्सप्रेस में हुई वारदात के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया है।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed