• text

PRESENTS

sponser-logo
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला! नहीं लगेगा अब इस पर टैक्स
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / व्यवसाय / अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला! नहीं लगेगा अब इस पर टैक्स

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला! नहीं लगेगा अब इस पर टैक्स

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हीकल्स के आयात पर टैरिफ में भारी वृद्धि के फैसले को छह महीने के लिए टाल दिया ...अधिक पढ़ें

    अमेरिका की ओर से जारी ट्रेड वॉर में कुछ नरमी के संकेत मिलने लगे है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हीकल्स के आयात पर टैरिफ में भारी वृद्धि के फैसले को छह महीने के लिए टाल दिया है. ट्रंप के इस कदम का मकसद व्यापार में छूट को लेकर यूरोप और जापान को बातचीत के लिए दबाव बनाना है. इस फैसले से अस्थायी रूप से ट्रंप के कई मोर्चों पर चल रहे व्यापार युद्ध के बढ़ने की आशंका कुछ कम हुई है.

    आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यह शुल्क लगाने की जो चेतावनी दी थी उससे वैश्विक स्तर पर ट्रेड वार गहराने की आशंका बढ़ गई थी. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अगर ट्रंप ने व्हीकल्स पर ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया तो अमेरिका का जापान और जर्मनी के साथ रिश्तों में तनाव बढ़ जाता. क्योंकि इन दोनों देशों की ही कंपनियां सबसे ज्यादा ऑटोमोबाइल्स के कारोबार में है. (ये भी पढ़ें-इन 10 देशों में होता है सबसे ज्यादा आम, जानें भारत का नंबर)

    क्या है मामला-
    >> हर साल सैकड़ों अरब डॉलर के वाहनों का निर्माण और निर्यात होता है.

    >> अमेरिका द्वारा वाहनों के टैरिफ में भारी बढ़ोतरी के फैसले से पिछले साल इस्पात और एल्युमीनियम पर लगाए गए टैरिफ को लेकर पहले से नाराज चल रहे यूरोपीय देशों का तनाव और बढ़ने लगा था.

    >> अब ट्रंप ने वाहन पर शुल्क वृद्धि के फैसले को छह महीने के लिए टाल दिया है.लेकिन इस फैसले के बावजूद ट्रंप ने यूरोपीय संघ की व्यापार नीति पर हमला जारी रखते हुए कहा कि यूरोपीय संघ हमारे लिए खतरा हैं.

    Tags: Business news in hindi, China US Trade War, Donald, Trade war