• Hindi News
  • National
  • Exit Poll 2019 Results Of Lok Sabha Elections, Dainik Bhaskar Gives You Lok Sabha Exit Poll Results At Sunday Evening

कल आएंगे तमाम एग्जिट पोल; दैनिक भास्कर पर पढ़ें इनका एनालिसिस

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • लोकसभा चुनाव में सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग के बाद आएंगे एग्जिट पोल
  • दैनिक भास्कर पर एग्जिट पोल के नतीजों के साथ जानिए इनका गहण विश्लेषण

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग कल यानी रविवार 19 मई को होगी। मतदान समाप्ति की आधिकारिक घोषणा के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे। हर चुनाव की तरह इस बार भी सिर्फ राजनीतिक दलों की ही नहीं बल्कि आम जनमानस की भी नजरें इन पर होंगी। अंतिम चरण में 59 सीट पर मतदान होगा। दैनिक भास्कर पर हम आपको सिर्फ एग्जिट पोल के नतीजे ही नहीं बताएंगे बल्कि इसके साथ इनका विस्तार से विश्लेषण भी होगा 

 

एग्जिट पोल हमेशा विश्वसनीय नहीं
एग्जिट पोल चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद ही प्रसारित किए जा सकते हैं। ये पोल कितने विश्वसनीय हैं? इसको लेकर एक राय का अभाव हमेशा रहा है। बावजूद इसके दल हों या आमजन, सभी की रुचि इनमें रहती है। वोटर के मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद एग्जिट पोल किया जाता है। इसका एक सैंपल साइज होता है और ये हर एजेंसी का अलग-अलग होता है। इसको लेकर ही ज्यादातर सवालिया निशान लगते हैं। 

 

क्या मोदी फिर बनाएंगे सरकार
इस बार के एग्जिट पोल में अहम सवाल यही होगा कि क्या बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए सत्ता में वापसी करेगा? क्या नरेंद्र मोदी एक बार फिर पूर्ण बहुमत वाली सरकार बना पाएंगे? या फिर कांग्रेस और उसके सहयोगी यानी यूपीए केंद्र में सरकार बना पाएगा? चुनाव के पहले से थर्ड फ्रंट को लेकर रूपरेखा बनती रही लेकिन यथार्थ के धरातल पर ये मूर्त रूप नहीं ले पाया।

लोकसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें, रैली, बयान, मुद्दे, इंटरव्यू और डीटेल एनालिसिस के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। 543 सीटों की डीटेल, प्रत्याशी, वोटिंग और ताजा जानकारी एक क्लिक पर।

Top Cities