scorecardresearch
 

UP: पोलिंग पार्टी को लेकर जा रही बस पलटी, 11 मतदानकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में आज यानि शनिवार को पोलिंग पार्टी को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई है. उसमें सवार 11 मतदानकर्मी घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
बस एक्सीडेंट (फाइल फोटो)
बस एक्सीडेंट (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में आज यानि शनिवार को पोलिंग पार्टी को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई है. उसमें सवार 11 मतदानकर्मी घायल हो गए हैं. हादसा जुगैल थाना क्षेत्र के बेलगड़ी गांव के समीप अड़ापाथर में  हुआ है.

पुलिस ने बताया कि घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. इसमें प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों का हाल-चाल लिया.

अग्रवाल ने बताया कि राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के ओबरा विधानसभा अंतर्गत जुगैल थाना क्षेत्र के बेलगड़ी के बूथ संख्या 89, 90 और 91 पर मतदान कराने के लिए बस में लगभग दो दर्जन मतदानकर्मी जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बेलगड़ी के निकट आडापाथर के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. घायलों में दो महिला मतदान कर्मी भी शामिल हैं. अग्रवाल ने बताया कि दुर्घटना के बाद तत्काल दूसरी पोलिंग पार्टी रवाना कर दी गई है.

बता दें कि कल अंतिम चरण में 59 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है, इसमें पंजाब की 13, यूपी की 13, पश्चिमी बंगाल की 9, बिहार और मध्य प्रदेश की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की 1 सीट पर चुनाव होना है.

Advertisement

अंतिम चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश की महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीटें हैं. ये पोलिंग पार्टी कल रॉबर्ट्सगंज सीट पर होने वाले मतदान के लिए ही रवाना हुई थी.

इस अंतिम दौर के बाद चुनाव समाप्त हो जाएंगे और सभी सातों चरणों का रिजल्ट 23 मई को आएगा.

Advertisement
Advertisement