देश
  • text

PRESENTS

sponser-logo

ममता के भतीजे ने PM को भेजा मानहानि नोटिस, कहा- 36 घंटे के अंदर मांगें माफी

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / ममता के भतीजे ने PM को भेजा मानहानि नोटिस, कहा- 36 घंटे के अंदर मांगें माफी

ममता के भतीजे ने PM को भेजा मानहानि नोटिस, कहा- 36 घंटे के अंदर मांगें माफी

अभिषेक बनर्जी.
अभिषेक बनर्जी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने डायमंड हार्बर में पीएम नरेंद्र मोदी की हुई जनसभा के दौरान दिए गए उनके ...अधिक पढ़ें

    तृणमूल कांग्रेस के नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानहानि का नोटिस भेजा है. यह नोटिस अभिषेक ने डायमंड हार्बर में 15 मई को जनसभा के दौरान की टिप्पणी के लिए भेजा है. बनर्जी के वकील संजय बासु की ओर से भेजे गए नोटिस में लिखा है कि आपकी ओर से दिए गए भाषण से यह साफ झलकता है कि आपने गलत और दुर्भावनापूर्ण बातें इस दौरान कहीं. साथ ही आपने दीदी और भतीजा कह कर संबोधित किया. पूरा देश इस बात को जानता है कि दीदी ममता बनर्जी को कहा जाता है और उनका एक ही भतीजा है.

    ऑफिस बंद करने की भी दी धमकी
    बासु ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में गुंडा शब्द का भी प्रयोग किया. ऐसे बयान देने से आप मेरे क्लाइंट की पब्लिक इमेज को खराब करना चाहते हैं, प्रधानमंत्री के पद पर होने के बाद आपकी ओर से दिए गए ऐसे बयान सही नहीं हैं. साथ ही बासु ने बताया कि प्रधानमंत्री ने धमकी दी कि लोकसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद ‌अभिषेक के दफ्तर पर ताला लगा दिया जाएगा.

    ये भी पढ़ें - चार धाम यात्रा में लागू होगा ड्रेस कोड, मिलेगा लोगों को रोजगार

    नहीं तो होगी कार्रवाई
    नोटिस के अनुसार प्रधानमंत्री को 36 घंटे में अभिषेक से माफी मांगनी होगी. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इस संबंध में कोई अन्य नोटिस नहीं दिया जाएगा. गौरतलब है‌ कि डायमंड हार्बर में 15 मई को आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता और उनके भतीजे अभिषेक पर हमला करते हुए कहा था कि राज्य में तानाशाही चल रही है और चुनावों के नतीजे आने के बाद दीदी के भतीजे के दफ्तर में भी ताला लगा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने तोलाबाजी का तंज भी कसा था.

     

    ये भी पढ़ें- अब नर करेंगे भगवान बदरी विशाल की पूजा, छह महीने बाद आएगा देवताओं का नंबर

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स
     

    Tags: BJP, Defamation, Elections 2019, Lok sabha elections 2019, Mamta Bannerjee, Pm narendra modi, TMC