sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

वर्ल्‍ड कप में इन 5 टीमों का रहा है दबदबा, ऑस्‍ट्रेलिया है असली 'किंग'

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / वर्ल्‍ड कप में इन 5 टीमों का रहा है दबदबा, ऑस्‍ट्रेलिया है असली 'किंग'

वर्ल्‍ड कप में इन 5 टीमों का रहा है दबदबा, ऑस्‍ट्रेलिया है असली 'किंग'

वर्ल्‍ड कप में इन 5 टीमों का रहा है दबदबा (photo-twitter)
वर्ल्‍ड कप में इन 5 टीमों का रहा है दबदबा (photo-twitter)

अब तक वर्ल्‍ड कप के 11 एडिशन हो चुके हैं और इस दौरान पांच टीमों का ही दबदबा रहा है.

    क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का आगाज 30 मई को इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स की मेजबानी में होगा. इस बार चैंपियन बनने के लिए दस टीमों में भिड़ंत होगी. जबकि मेजबान इंग्‍लैंड के अलावा भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. हालांकि अब तक वर्ल्‍ड कप के 11 एडिशन हो चुके हैं और इस दौरान पांच टीमों का ही दबदबा रहा है.

    कैरेबियाई टीम का जलवा
    आईसीसी का पहला वर्ल्‍ड कप 1975 में इंग्‍लैंड की मेजबानी हुआ. इसमें आठ टीमों ने हिस्‍सा लिया था. हालांकि तब रंगभेद के कारण साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम को इस महाकुंभ में जगह नहीं मिली थी. लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में वेस्‍टइंडीज ने ऑस्‍ट्रेलिया को 17 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद दूसरा वर्ल्‍ड कप भी इंग्‍लैंड में ही खेला गया और इस बार भी वेस्‍टइंडीज का जलवा कायम रहा. उसने मेजबान इंग्‍लैंड को 92 रन से रौंदा था. सच कहा जाए तो यह वो दौरा था जब दुनियाभर की टीमें वेस्‍टइंडीज से खौफ खाती थीं.

    कपिल की अगुवाई में भारत चमका
    1975 और 1979 में ग्रुप स्‍टेज से बाहर होने वाली भारतीय टीम इस बार कपिल देव की अगुवाई में मैदान में थी और उसने वेस्‍टइंडीज का गुमान तोड़ते हुए खिताब जीतकर दुनिया में अपनी धाक जमा दी. भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में वेस्‍टइंडीज के सामने 183 रन का लक्ष्‍य रखा और 43 रन से जीत हासिल की थी.

    कपिल देव की टीम ने भारत को दिलाई पहचान. (Photo-ICC)


    धोनी ने खत्‍म किया सूखा
    भारतीय टीम का वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनने का 28 साल का सूखा महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में 2 अप्रैल 2011 को खत्‍म हुआ. महेंद्र सिंह धोनी के छक्‍के के साथ भारत ने दूसरी बार विश्‍व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया तो सचिन तेंदुलकर के वर्ल्‍ड कप जीतने का सपना पूरा हुआ. इसके साथ ही भारत मेजबान देश होने के साथ खिताब जीतने वाला पहला देश बना.

    ऑस्‍ट्रेलिया है क्रिकेट किंग
    अब तक जो 11 टूर्नामेंट खेले गए हैं उनमें से 5 बार ऑस्‍ट्रेलिया ने बाजी मारी है. उसके सुनहरे सफर की शुरुआत भारत और पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेले गए 1987 वर्ल्‍ड कप से हुई. ऑस्‍ट्रेलिया ने फाइनल में इंग्‍लैंड को 7 रन से हराकर खिताब जीता था. इसके बाद 1999 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान को एकतरफा अंदाज में हराकर दूसरी बार खिताब जीता. जबकि 2003 में सौरव गांगुली की टीम को रिकी पोंटिंग की टीम ने 125 रन के विशाल अंतर से मात देकर अपना तीसरा खिताब हासिल किया. वेस्‍टइंडीज में खेला गया 2007 वर्ल्‍ड कप भी कंगारू टीम के नाम रहा. इस बार 16 टीमों ने हिस्‍सा लिया था और ऑस्‍ट्रेलिया ने श्रीलंका को मात देकर ना सिर्फ लगातार तीन खिताब जीते बल्कि यह उसका चौथा खिताब था.

    ऑस्‍ट्रेलिया ने सबसे अधिक पांच खिताब जीते हैं. (Photo-ICC)


    जबकि 2015 में ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड की मेजबानी में खेले गए इस महाकुंभ में भी कंगारू टीम का जलवा दिखा. फाइनल में दोनों मेजबान टीमें आमने-सामने थीं, लेकिन जीत ऑस्‍ट्रेलिया को मिली. वह अपने घर में चैंपियन बनने वाली भारत के बाद दूसरी टीम बनी.

    पाकिस्‍तान ने दिखाया दम
    1992 के वर्ल्‍ड कप में पहली बार सभी टीमें रंगीन ड्रेस पहन कर मैच खेली थीं. जबकि इस बार दक्षिण अफ्रीका भी बैन के बाद शामिल हुई थी. वहीं इमरान खान की कप्‍तानी वाली पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम ने इंग्‍लैंड को फाइनल में 22 रन से हराकर पहला खिताब जीता था. मजेदार बात ये है कि इमरान खान ने संन्‍यास के बाद दोबारा वापसी की थी.

    श्रीलंका ने रचा इतिहास
    1996 वर्ल्‍ड कप की मेजाबनी का दायित्‍व भारत, पाकिस्‍तान और श्रीलंका के पास था. ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज के श्रीलंका में सुरक्षा कराणों से मैच ना खेलने की वजह से वह (श्रीलंका) आसानी से क्‍वार्टरफाइनल में पहुंच गई. इसके बाद भारत और श्रीलंका की कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में सेमीफाइनल में भिड़ंत हुई, लेकिन दर्शकों के उत्‍पात की वजह से यह मैच पूरा नहीं हो सका और श्रीलंका ने पहली बार फाइनल में जगह बना ली. इसके बाद अर्जुन राणातुंगा की टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को लाहौर में खेले गए खिताबी मुकाबले में सात विकेट से हराकर इतिहास रच दिया.

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Arjuna Ranatunga, ICC Cricket World Cup 2019, Imran khan, Kapil dev, Mahendra Singh Dhoni, Ricky ponting