प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी की तुलना 'शोले' फ़िल्म के असरानी से कीः पांच बड़ी ख़बरें

प्रियंका गांधी

इमेज स्रोत, Getty Images

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना शोले फ़िल्म के पात्र आसरानी से की.

उन्होंने कहा, "क्या आपने शोले फ़िल्म देखी है और उसमें आसरानी के किरदार को देखा है? वो हमेशा दोहराया करता था 'अंग्रेज़ों के ज़माने का जेलर'. ठीक उसी तरह, मोदी जी जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी के ज़माने की बात करते हैं. पिछले पांच सालों में उन्होंने अपने काम पर बात क्यों नहीं की?"

शोले फ़िल्म में असरानी एक हास्य पात्र की भूमिका निभा रहे थे.

इससे पहले प्रियंका ने मिर्ज़ापुर की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, "आपने दुनिया के सबसे बड़े अभिनेता को पीएम बना दिया. इससे अच्छा था कि आप अमिताभ बच्चन को ही प्रधानमंत्री बना देते. आपके लिए किसी को कुछ करना तो था नहीं."

मोदी

इमेज स्रोत, AFP

फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगीः नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव के आख़िरी चरण के चुनाव प्रचार ख़त्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रेस के सामने उपस्थित हुए.

उन्होंने कहा कि एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी.

नरेंद्र मोदी ने कहा, "लंबे समय बाद देश में कोई पार्टी लगातार दूसरी बार चुनाव जीत कर आएगी. हमने 300 सीटें मिलने का अनुमान है."

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी उपस्थित थे. पिछले पांच सालों में यह पहली दफ़ा था जब नरेंद्र मोदी किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे.

हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. उनसे पूछे गए सभी सवालों का जवाब अमित शाह ने दिया.

शारदा चिटफंड

इमेज स्रोत, Getty Images

शारदा चिटफ़ंडः राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक हटाई गई

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को शारदा चिटफ़ंड घोटाला मामले में कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को गिरफ्तारी से संरक्षण देने वाला अपना आदेश वापस ले लिया है.

हालांकि राजीव कुमार को दोबारा अपील करने के लिए कोर्ट ने एक सप्ताह का वक़्त दिया है. इस दौरान उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकेगी.

चीफ जस्टिस रंगन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि सीबीआई और राज्य पुलिस, दोनों भूल गई है कि पुलिस का काम अपराध की जांच करना है और अपराधियों को सजा दिलाना है.

साध्वी

इमेज स्रोत, Getty Images

साध्वी के ख़िलाफ कारण बताओ नोटिस जारी

महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को सबसे बड़ा देशभक्त बताने पर भाजपा नेता और भोपाल से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

साध्वी के साथ-साथ दो अन्य नेताओं को भी यह नोटिस जारी किया गया है. शुक्रवार को सातवें चरण का चुनाव प्रचार ख़त्म होने के बाद भाजपा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इन नेताओं के ख़िलाफ़ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे.

संयुक्त राष्ट्र

इमेज स्रोत, Getty Images

संयुक्त राष्ट्र ने कहा, सीरिया में स्वास्थ्य सेवाओं को बनाया जा रहा है निशाना

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता के प्रमुख मार्क लोकॉक ने चेतावनी दी है कि युद्ध प्रभावित सीरिया के इदलिब प्रांत में स्वास्थ्य सेवाओं को निशाना बनाया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में इदलिब में सरकारी और विपक्षी सेनाओं के बीच टकराव बढ़ा है. सुरक्षा परिषद की बैठक में उन्होंने कहा कि पिछले महीने के अंत से अब तक वहाँ 20 बार स्वास्थ्य सेवाओं पर हमला हुआ है.

ब्रिटेन इसके लिए रूस और सीरिया की सेनाओं को ज़िम्मेदार ठहरा रहा है, जबकि रूस के राजदूत वैसिली नेबेनज़िया ने इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मानवीय क़ानूनों का उल्लंघन नहीं किया है.

उन्होंने कहा, "हम अंतरराष्ट्रीय मानवीय क़ानून तोड़ने के आरोपों का पुरज़ोर खंडन करते हैं. न तो सीरियाई सेना और न ही रूस की वायु सेना नागरिक ठिकानों पर हमले कर रही है. हमारा लक्ष्य आतंकवादी हैं न कि आम नागरिक."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)