Please enable javascript.वाराणसीः चुनावी खर्च में नरेंद्र मोदी से आगे हैं कांग्रेसी अजय राय - congressman ajay rai ahead of narendra modi in election expenditure - Navbharat Times

वाराणसीः चुनावी खर्च में नरेंद्र मोदी से आगे हैं कांग्रेसी अजय राय

नवभारत टाइम्स | 17 May 2019, 10:12 pm
Subscribe

वाराणसी संसदीय सीट से उम्मीदवार अजय राय चुनावी खर्च में पीएम नरेंद्र मोदी से आगे हैं। अजय राय ने चुनाव प्रचार में अब तक 25 लाख रुपये खर्च किए हैं तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने अब तक केवल 24 लाख खर्च किए हैं। एसपी उम्मीदवार ने अपना चुनावी खर्च 9 लाख 72 हजार रुपये दिखाया है।

हाइलाइट्स

  • वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने चुनावी खर्च का ब्योरा व्यय प्रेक्षक को दिया
  • कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय चुनावी खर्च में पीएम नरेंद्र मोदी से काफी आगे हैं
  • राय ने जहां प्रचार में 25 लाख खर्च किए वहीं मोदी ने चुनावी खर्च 24 लाख बताया है
प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने पर सस्पेंस ख़त्म, अजय राय होंगे कांग्रेस उम्मीदवार
विकास पाठक, वाराणसी
उत्तर प्रदेश की वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने शुक्रवार को अपने चुनावी खर्च का ब्योरा व्यय प्रेक्षक को सौंपा है। प्रस्तुत ब्योरे में कांग्रेस प्रत्‍याशी अजय राय ने चुनाव प्रचार पर खर्च में बीजेपी उम्‍मीदवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीछे छोड़ दिया है। नामांकन से लेकर 16 मई तक प्रचार में जहां अजय राय ने 25 लाख खर्च किए तो वहीं पीएम मोदी ने 24 लाख खर्च किए हैं। एसपी उम्‍मीदवार शालिनी यादव ने अब तक चुनाव प्रचार में 9 लाख 71 हजार रुपये खर्च किया है।
सबसे ज्यादा नुक्कड़ सभाओं पर खर्च
बता दें कि व्‍यय प्रेक्षक रविकांत गुप्‍ता को प्रत्‍याशियों की ओर से चुनावी खर्च का ब्‍योरा सौंपा गया है। बीजेपी, कांग्रेस और एसपी उम्‍मीदवारों ने सबसे ज्‍यादा खर्च नुक्‍कड़ सभाओं पर किया है। इसके बाद ईंधन, गाड़ी के किराए पर होने वाले खर्च का नंबर है। अजय राय ने 15 मई को प्रियंका गांधी के रोडशो के दौरान चाय-पानी, नाश्‍ता, बैनर-पोस्‍टर आदि पर एक लाख रुपये से ज्‍यादा का खर्च दिखाया है। विवरण के अनुसार प्रत्‍याशियों ने अब तक तय सीमा के मुकाबले आधा खर्च भी नहीं किया है जबकि मतदान में बस 48 घंटे का समय बाकी है।

इस उम्मीदवार ने एक रुपया भी नहीं किया खर्च
चुनाव में एक उम्‍मीदवार ने अब तक एक रुपया भी खर्च नहीं किया है। महाराष्‍ट्र से आए निर्दल प्रत्‍याशी मनोहर आनंद राव पाटिल ने व्‍यय अधिकारी को बतया कि वह मंदिर में रहते हैं। सत्तू खाते हैं और पैदल प्रचार करते हैं। कई निर्दल उम्‍मीदवारों ने व्‍यय प्रेक्षक को चुनाव खर्च विवरण नहीं दिया है।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Electionsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर