scorecardresearch
 

WhatsApp पर आया Facebook जैसा ये नया फीचर

WhatsApp के नए फीचर्स आते रहते हैं. ये फीचर फेसबुक से इंस्पायर है. डीपी नहीं डाउनलोड कर सकेंगे. जल्द ही अपडेट के जरिए ये फीचर आएगा.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने हाल ही में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं. इसे कंपनी ने यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर करने और इसे सिक्योर बनाने के लिए कर रही है. हालांकि सिक्योर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के फाउंडर ने कहा है कि वॉट्सऐप कभी टेलीग्राम जैसा सिक्योर नहीं हो सकता है.

बहरहाल अब बात करते हैं WhatsApp के नए फीचर के बारे में. iOS के लिए तैयार किए गए WhatsApp Business Beta 2.19.60.5 वर्जन में कंपनी ने किसी की प्रोफाइल फोटो सेव करने का ऑप्शन खत्म कर दिया है. लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा में भी ये ऑप्शन नहीं दिया जाएगा.

हालांकि इस अपडेट के बाद भले ही आप किसी की प्रोफाइल फोटो सेव न कर पाएं, लेकिन आप ग्रुप के आइकॉन्स यानी ग्रुप की DP सेव कर सकेंगे. इसके अलावा WhatsApp ने कुछ समय पहले स्टिकर्स प्रीव्यू का फीचर दिया है. इस फीचर के तहत यूजर्स स्टिकर्स को डायरेक्ट नोटिफिकेशन सेंटर से देख सकेंगे. WhatsApp का यह फीचर iOS के लिए दिया गया है.

WhatsApp का मकसद ये है कि किसी का प्रोफाइल फोटो का कोई यूजर गलत यूज न कर पाए. हालांकि स्क्रीनशॉट लेने पर कोई रोक नहीं है. आपको बता दें कि फेसबुक ने भी काफी पहले ही प्रोफाइल फोटो को लॉक करने का फीचर दिया है. इस फीचर के तहत अगर आप अपने फेसबुक डीपी को लॉक करते हैं तो कोई दूसरा इसे डाउनलोड या सेव नहीं कर सकता है.

Advertisement

WhatsApp का ये नया फीचर आपको अभी तब ही मिलेगा जब आप WhatsApp beta टेस्टर के लिए एनरॉल होंगे. अगर आप इस अपडेट के लिए योग्य हैं तो आप WhatsApp का लेटेस्ट APK डाउनलोड कर सकते हैं. एपीके मिरर की वेबसाइट पर ये उपलब्ध है.

फिलहाल WhatsApp यूजर्स को इंतजार है Dark Mode का जो काफी समय से चर्चा में है. WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp डार्क मोड की टेस्टिंग चल रही है और जल्द ही ये फाइनल अपडेट के जरिए यूजर्स को दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement