bihar
  • text

PRESENTS

sponser-logo
लालू बोले- ‪इसका कौनो ठिकाना है, कब कहां कैसे और क्यों लुढ़क जाए?‬
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / बिहार / लालू बोले- ‪इसका कौनो ठिकाना है, कब कहां कैसे और क्यों लुढ़क जाए?‬

लालू बोले- ‪इसका कौनो ठिकाना है, कब कहां कैसे और क्यों लुढ़क जाए?‬

लालू प्रसाद (फाइल फोटो)
लालू प्रसाद (फाइल फोटो)

लालू यादव ने ट्वीट किया, 'बिना धनुष के तीर चला रहा है. बिना वचन के बोल रहा है. ‪इसका कौनो ठिकाना है, कब कहां कैसे और क् ...अधिक पढ़ें

    राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा कि जिनकी आंखों का पानी सूख गया है, उनमें लोकशर्म कहां रहेगा? लालू यादव ने आरजेडी का साथ छोड़ बीजेपी का दामन पकड़ने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए लिखा कि ‪इसका कौनो ठिकाना है कब, कहा, कैसे और क्यों लुढ़क जाए ?‬

    लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बिना धनुष के तीर चला रहा है. बिना वचन के बोल रहा है. ‪इसका कौनो ठिकाना है, कब कहां कैसे और क्यों लुढ़क जाए?‬ ‪पलटू-सलटू पब्लिक कमिटमेंट भी कुछ होता है जी. लोकराज लोकलाज से चलता है. जिनकी आंखों का पानी सूख गया है, उनमें लोकशर्म कहां रहेगा?‬




    बता दें कि आजकल सीएम नीतीश कुमार अपनी चुनावी सभाओं में लालू-राबड़ी शासन काल के 15 साल की याद दिलाते हुए लोगों को आगाह कर रहे हैं कि अगर उनका शासन फिर से आया तो हाथ में फिर से लालटेन थमा देंगे.

    ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: पिछली हार का बदला लेने मैदान में 6 दिग्गज

    बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को बिहारशरीफ के सोगरा कॉलेज में चुनावी जनसभा में लालू-राबड़ी का नाम लिए बिना कहा कि आप लोग सोच लीजिए, 15 वर्ष पहले वाले पति-पत्नी का राज आया तो एक बार फिर से आपके हाथों में लालटेन थमा दिया जाएगा.

    शुक्रवार को भी सीएम नीतीश कुमार ने जहानाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजद के कार्यकाल में बिजली के तार पर कपड़ा सूखता था. लोग शाम के बाद घर से नहीं निकलते थे. अब हर घर में बिजली है तो लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है. राजद को सत्ता मिली तो फिर से ललटेन युग ला देंगे.

    ये भी पढ़ें-

    Tags: Bihar Lok Sabha Elections 2019, Bihar News, Lalu Prasad Yadav, Lok Sabha 2019, Lok Sabha 2019 Election, Lok Sabha Election 2019, Lok sabha elections 2019, Nitish kumar, PATNA NEWS, RJD