nation
  • text

PRESENTS

sponser-logo
नवसारी लोकसभा सीट: क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे बीजेपी के सीआर पाटिल
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राष्ट्र / नवसारी लोकसभा सीट: क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे बीजेपी के सीआर पाटिल

नवसारी लोकसभा सीट: क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे बीजेपी के सीआर पाटिल

प्रतीकात्मक तस्वीर .Image. (Reuters)
प्रतीकात्मक तस्वीर .Image. (Reuters)

नवसारी लोकसभा सीट गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से एक है. 2008 में परसीमन आयोग की रिपोर्ट के बाद नवसारी लोकसभा सीट अस्त ...अधिक पढ़ें

    नवसारी लोकसभा सीट गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से एक है. 2008 में परसीमन आयोग की रिपोर्ट के बाद नवसारी लोकसभा सीट अस्तित्व में आई. यहां पहली बार 2009 में लोकसभा चुनाव हुआ. इस सीट पर बीजेपी का ही कब्जा रहा है. 2009 और 2014 के चुनाव में बीजेपी के ही उम्मीदवारों ने यहां से जीत दर्ज की है. 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो इस बार नवसारी लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा. बीजेपी ने एक बार फिर चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल को टिकट दिया है, जब कि कांग्रेस ने बीजेपी नेता के खिलाफ धर्मेश पटेल को मैदान में उतारा है.



    2014 के चुनाव पर नजर डालें तो यहां से बीजेपी ने सी आर पाटिल को दिया था. पाटिल ने कांग्रेस के मकसूद मिर्जा को मात दी थी. पाटिल ने कांग्रेस उम्मीदवार को पांच लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. बीजेपी के टिकट से लड़ने वाले पाटिल को 8 लाख 20 हजार 831 वोट मिले थे. जब कि कांग्रेस के मकसूद मिर्जा को 2 लाख 62 हजार 715 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के मेहुल पटेल रहे थे. उन्हें 14 हजार 299 वोट ही मिले थे.

    वहीं 2009 में जब पहली बार नवसारी सीट पर चुनाव हुए तब भी बीजेपी के सी आर पाटिल ने भारी मतों से जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के धनसुख राजपूत को चुनाव में हराया था. कांग्रेस उम्मीदवार को 2 लाख 90 हजार 770 वोट मिले थे, जब कि पाटिल ने 4 लाख 23 हजार 413 वोट हासिल किए थे.

    यहां मुख्‍य मुकाबला सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के बीच है लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने भी उम्‍मीदवार उतारे हैं.

    सी आर पाटिल का जन्म 1955 में महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ था. बीजेपी के साथ वो 1989 में जुड़े. लंबे समय तक उन्होंने पार्टी के लिए काम किया है. 2009 में उन्हें वलसाड जिले का प्रभारी भी बनाया गया और इसी साल उन्हें पार्टी ने नवसारी लोकसभा सीट से टिकट दिया था. दो बार इस सीट से चुनाव जीतने के बाद पाटिल अब तीसरी बार नवसारी सीट चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी को पूरा भरोसा है कि पाटिल इस बार भी चुनाव जीतेंगे और जीत की हैट्रिक लगाएंगे.

    लोकसभा की 543 सीट पर किस पार्टी का कौन सौ उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ रहा है, ये जानकारी देने के लिए अब आपको मोबाइल या लैपटॉप पर यहां-वहां नहीं भटकना पड़ेगा. न्यूज18 हिन्दी आपको एक ही पेज पर 543 सीटों के नाम, उन पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम, किस चरण में कौन सी तारीख को वोट डाले जाएंगे, ये बताएगा. अब ज़रा एक नज़र डालते हैं चुनाव की उन छोटी-छोटी तैयारियों पर जिन्हें हम नज़रअंदाज़ कर जाते हैं.

    ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2019: मुसलमान लोकसभा में इसलिए सिमट गए सिर्फ 24 सीट पर

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2019: प्रियंका से लेकर मोदी तक, भगवान की शरण में पहुंचे नेता

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Gujarat Lok Sabha Constituencies Profile, Gujarat Lok Sabha Elections 2019, Lok sabha, Lok Sabha 2019, Lok Sabha Election, Lok Sabha Election 2019