दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में लगातार दो दिनों तक होगी तेज बारिश, पाकिस्तान से है ये कनेक्शन
Advertisement

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में लगातार दो दिनों तक होगी तेज बारिश, पाकिस्तान से है ये कनेक्शन

मौसम वैज्ञानिकों ने गरज के साथ हल्की बारिश और आंधी भरी हवाओं की संभावनाओं के साथ शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. शुक्रवार के बाद दिल्ली में शनिवार को भी हल्दी बारिश के अनुमान है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली : 15 मई से राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज मिलने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शुक्रवार को एक बार फिर दिल्लीवालों को ठंडक मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया है. न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री कम 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नमी का स्तर 74 फीसदी दर्ज किया गया.

गरज के साथ होगी हल्की बारिश
मौसम वैज्ञानिकों ने गरज के साथ हल्की बारिश और आंधी भरी हवाओं की संभावनाओं के साथ शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. शुक्रवार के बाद दिल्ली में शनिवार को भी हल्दी बारिश के अनुमान है.

fallback

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 18 मई को हल्की बारिश के बाद दिल्ली में लगातार 19 मई से 23 मई तक बारिश हो सकती है. विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि 22 और 23 मई को दिल्ली, चडीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, पलवल, फरीदाबाद में तेज बारिश होगी. दिल्ली और इसके आसपास होने वाली बारिश का असर कई राज्यों में भी दिखेगा. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में इस दिन धूल भरी आंधी चल सकती है. 

पाकिस्तानी हवाओं के कारण होगी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली और उसके आसपास में बारिश का कारण उत्तरी पाकिस्तान में होने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तरी पाकिस्तान से चलने वाली हवाएं जम्मू के जरिए भारत में प्रवेश कर रही हैं, जिसके कारण बारिश होने के कयास लगाए जा रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक डीपी दुबे ने बताया फिलहाल राजस्थान की ओर पश्चिमी विक्षोभ बनकर आया है. हालांकि इसका ज्यादा असर रतलाम तरफ नहीं होगा लेकिन बादलों की आवाजाही के साथ तापमान में ज्यादा बढ़त नहीं होगी. 

उत्तर भारत में हो सकती है बारिश
दिल्ली से सटे फरीदाबाद, पलवल, गाजियाबाद, नोएडा में भी अगले दो घंटों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. जहां उत्तर भारत में बारिश होने की संभावना है वहीं छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में गर्म हवाएं अगले 4 से 5 दिन तक बनी रह सकती हैं. दिल्ली में बारिश होने से पहले अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस था. बुधवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 

इससे पहले मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से इस सप्ताह गर्मी के तेवर हल्के होने की संभावना जताई थी. अगले कई दिन तक दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इस सप्ताह तापमान भी 40 डिग्री के नीचे रह सकता है.

Trending news