Please enable javascript.LIVE UPDATES: लोकसभा चुनाव 2019 हर चुनावी हलचल की अपडेट

लोकसभा चुनाव LIVE: चुनाव आयोग पर बरसीं ममता बनर्जी, अपडेट्स

Written ByNBT NEWS DESK | नवभारतटाइम्स.कॉम | 15 May 2019, 10:53 pm
LIVE NOW
लोकसभा चुनाव LIVE: चुनाव आयोग पर बरसीं ममता बनर्जी, अपडेट्स

7वें और आखिरी चरण के चुनाव से पहले पार्टियों मे अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच तनातनी लगातार जारी है। पीएम मोदी की आज बाशीरहाट में रैली भी है, हर अपडेट के लिए जुड़े रहें

हाइलाइट्स

  • चुनाव आयोग ने ट्विटर से कहा है कि 2019 चुनाव के एग्जिट पोल से जुड़े सारे ट्वीट हटाए जाएं।
  • चुनाव आयोग का फैसला अनैतिक, राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण है। पीएम मोदी को कल 2 रैलियां करने का वक्त दे दिया गया है :ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल सीएम
  • ममता बनर्जी बोलीं, नरेंद्र मोदी आप अपनी बीवी का ख्याल नहीं रख सकते, देश का ख्याल कैसे रखोगे?
  • ममता बनर्जी ने कहा, चुनाव आयोग बीजेपी के कहने पर काम कर रहा है। कल अमित शाह की वजह से हिंसा हुई। ईसी ने उन्हें नोटिस क्यों नहीं भेजा?
  • अमित शाह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और ईसी को धमकाया था। क्या यह उसी का नतीजा है? बंगाल डरता नहीं है। बंगाल इसलिए निशाने पर क्योंकि मैं मोदी के खिलाफ बोलती हूं: ममता बनर्जी
  • शाह ने बंगाल और यहां के लोगों का अपमान किया: ममता बनर्जी
  • बंगाल में बाहर के गुंडे बुलाए गए थे, यहां के लोग बीजेपी को माफ नहीं करेंगे: ममता बनर्जी
  • अमित शाह की मीटिंग की वजह से हिंसा हुई। ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ा गया। लेकिन मोदी ने माफी तक नहीं मांगी। बंगाल के लोग इसे गंभीरता से लेंगे। अमित शाह के खिलाफ ऐक्शन लिया जाना चाहिए: ममता बनर्जी
  • चुनाव आयोग द्वारा प्रचार के समय को कम करने पर बोलीं ममता, यह फैसला आयोग नहीं मोदी का
  • चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के कई अधिकारियों पर की कर्रवाई। एडीजी सीआईडी राजीव कुमार को हटाकर गृह मंत्रालय भेजा गया। प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव को भी उनके पद से हटाया गया। मुख्य सचिव को दी गई गृह विभाग की जिम्मेदारी।
  • 17 मई की शाम को पश्चिम बंगाल में खत्म होना था चुनाव प्रचार। एक दिन पहले ही थमेगा प्रचार।
  • पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण के प्रचार का समय चुनाव आयोग ने घटाया, कल से प्रचार पर बैन। राज्य में हो रही हिंसा के मद्देनजर चुनाव आयोग ने आर्टिकल 324 का इस्तेमाल किया।
  • पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा को लेकर बीजेपी के डेलिगेशन ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की।
  • देखें, वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो।
  • 23 मई को जब फिर मोदी सरकार आएगी, तब एक महत्वपूर्ण काम हम करने वाले हैं। घुसपैठियों की पहचान की जाएगी। उनका पूरा बायोडेटा खंगाला जाएगा। बॉर्डर को आधुनिक फेंसिंग से और सुरक्षित किया जाएगा: पीएम
  • बुआ-भतीजे के मॉडल ऑफ गवर्नेंस में डर और भय से मुक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है। ये दीदी की दरियादिली है, मेहरबानी है कि डर और भय से पूरी तरह लोग मुक्त हैं, लेकिन कौन? घुसपैठिए। डर और भय से पूरी तरह मुक्त हैं कौन? गो-तस्कर, मानव तस्कर, बेटियों के तस्कर: पीएम
  • अगर कोई युवा मजाक भी करता है, राजनीतिक व्यंग भी करता है तो उसको जेल में ठूंस दिया जाता है। यहां की नौकरशाही-पुलिस पर कितना प्रेशर है इसका उदाहारण यहां पर एक आईपीएस की खुदकुशी है: पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में पीएम
  • देश ने देखा कि टीएमसी ने किस तरह गणतंत्र को गुंडातंत्र बनाकर रखा है। बीजेपी को अपनी बात रखने से रोका जा रहा है। उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से, अपनी बात जनता के सामने रखने से रोका जा रहा है। दीदी का गुंडातंत्र अब नहीं चलेगा: पीएम ((पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में)
  • देश ने देखा टीएमसी ने किस तरह गणतंत्र को गुंडातंत्र बनाकर रखा है। यहां बीजेपी को अपनी बात रखने से रोका जा रहा है। उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से, अपनी बात जनता के सामने रखने से रोका जा रहा है। दीदी का गुंडातंत्र अब नहीं चलेगा: पीएम
  • कल कोलकाता की तस्वीरें पूरे देश ने देखी हैं।दीदी के प्रशासन और गुंडातंत्र ने बीजेपी के रोड शो को प्रभावित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोलकाता के लोगों ने उनकी सारी कोशिशें नाकाम कर दीं। इसके लिए मैं कोलकाता के सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करता हूं: पीएम
  • पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में पीएम मोदी की जनसभा, अपडेट्स के लिए जुड़े रहें
  • कोलकाताः बेलियाघाटा से श्याम बाजार तक सीएम ममता बनर्जी ने किया मार्च।
  • आप भाग्यशाली हैं कि आप यहां 'जय श्री राम' के नारे लगा सकते हैं और आप गिरफ्तार नहीं होंगे। भारत में एक ऐसा राज्य है जहां आम आदमी 'जय श्री राम' के नारे लगाता है तो कांग्रेस के सहयोगी उसे जेल में डाल देते हैंः स्मृति इरानी, पालमपुर में
  • दीदी मत भूलिए कि यह 21वीं सदी का भारत है, अगर जनता आपको सातवें आसमान पर बिठा सकती है तो यही जनता आपको वापस जमीन पर भी गिरा सकती है: पश्चिम बंगाल के बाशीरहाट में पीएम
  • बंगाल में बीजेपी नेताओं को रैली नहीं करने दिया जा रहा है। वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा। उम्मीदवारों पर हमले किए जा रहे हैं, यहां तक कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र को भी आपके गुंडों ने नहीं छोड़ा: पीएम मोदी, बाशीरहाट में
  • दीदी आपकी बौखलाहट और बंगाल का जनसमर्थन देख कर मैं आपसे कह रहा हूं कि अब बंगाल हमें पूर्ण बहुमत से आगे 300 सीटें पार करवा कर रहेगा: पीएम मोदी, बाशीरहाट में
  • दीदी, सत्ता तो सेवा का माध्यम होती है। आप सत्ता और जनता को अपना गुलाम समझने की भूल कर रही हो: पीएम मोदी
  • आपका यही हौसला, आपका यही जोश ममता दीदी की इस अत्याचारी सत्ता को एक न एक दिन जड़ से उखाड़ देगा: पीएम, बाशीरहाट में
  • दीदी के गुंडे, गोलियां और बम लेकर विनाश करने पर उतर गए हैं, लेकिन लोकतंत्र के प्रति श्रद्धा को लेकर बंगाल के मेरे भाई-बहन डटकर खड़े हैं: पीएम मोदी, बाशीरहाट में
  • पश्चिम बंगाल में गणतंत्र को फिर से स्थापित करने के लिए आपका हौसला और इच्छशक्ति पूरा देश बड़े आदर के साथ देख रहा है: पीएम मोदी, बाशीरहाट में
  • मैं बीजेपी के पश्चिम बंगाल के उन साथियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिनकी पिछले कुछ दिनों में टीएमसी के गुंडों ने हत्या की है। जो घायल हैं, उनके मैं जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। लोकतंत्र के लिए आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: पीएम मोदी
  • अभी तक के सर्वे में बीजेपी को अकेले 300 सीटें आ रही है, एनडीए का पूरा आंकड़ा और भी ज्यादा होगाः पीएम मोदी, पश्चिम बंगाल के बाशीरहाट में
  • पश्चिम बंगाल के बासीरहाट में पीएम मोदी की रैली, अपडेट्स के लिए जुड़े रहें
  • योगी आदित्यनाथ का ममता पर हमला- बगदादी से प्रेरित होकर बनना चाहती हैं 'बगदीदी'
  • कोई भी डेरेक ओ ब्रायन को गंभीरता से नहीं लेता। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह साबित करके दिखाएं कि जहां हिंसा हुई मैं उसके 500 मीटर के दायरे में भी रहा होऊं। अगर मैं गलत साबित हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा या फिर अगर वो गलत साबित हुए तो उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए: तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, बीजेपी
  • सुरक्षाबलों के साथ हमारी कोई निजी दुश्मनी नहीं है। हमारे पास दो चौंकाने वाली तस्वीरें हैं जिससे हमने जो कहा वह साबित होता है कि बंगाल में केंद्रीय बल भी बीजेपी के साथ मिले हुए थे: टीएमसी
  • बीजेपी से भयभीत ममता बंगाल में सभाओं के मंच तोड़कर, मजदूरों को पीटकर, रैलियां रद्द करवाकर बंगाल को क्या बनाना चाहती हैं? याद रखिए, बंगाल भारत का अभिन्न अंग है, बगदादी से प्रभावित होकर "बगदीदी" बनने का आपका सपना भारत मां के सच्चे सपूत वोट की चोट से तोड़कर रहेंगे: योगी आदित्यनाथ, यूपी सीएम
  • रायबरेली मसले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा आमने-सामने। प्रियंका के आरोप के बाद डॉ दिनेश शर्मा बोले, प्रियंका जिला प्रशासन पर अनर्गल आरोप लगा रही हैं। कांग्रेस के ही दो गुटों में सारा विवाद है। प्रशासन की तैयारियां बेहतर थीं। (रिपोर्ट- रोहित मिश्र)
  • रायबरेली: प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रशासन को कई दिन पहले इस हमले के बारे में बताया था, कोई संज्ञान नही लिया गया। यह कैसा लोकतंत्र है, हम कानूनी कार्रवाई करेंगे, पूरा लीगल काम कराएंगे। प्रशासन के खिलाफ भी अगर FIR करनी पड़े तो करेंगे। (रिपोर्ट- रोहित मिश्र)
  • टीएमसी ने बीजेपी के तेजिंदर बग्गा पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया
  • टीएमसी का बीजेपी पर हमला- अमित शाह ने बंगाल के बाहर से गुंडे लाकर हिंसा भड़काया।
  • जिस आदिवासी समाज ने अंग्रेजों से लोहा लिया हो, जहां भगवान बिसरा मुंडा की समृद्ध विरासत है। वो समाज और देश को तोड़ने वाली महामिलावट को कभी स्वीकार नहीं कर सकता: पीएम मोदी
  • कांग्रेस अब देशद्रोह का कानून भी खत्म करना चाहती है। कांग्रेस पत्थरबाज़ों, आतंकियों और उनके समर्थकों, नक्सलियों और उन्हें खाद पानी देने वालों को खुली छूट देना चाहती है। बीजेपी इन्हें ऐसा कतई करने नहीं देगी। हम नई रीति, नई नीति पर चल रहे हैं: पीएम मोदी
  • राष्ट्र रक्षा जैसे विषयों पर भी कांग्रेस और महामिलावटियों के मुंह पर ताला लग गया है। आतंकवाद ऐसी चुनौती है जिसका कड़ाई से मुकाबला जरूरी है। लेकिन कांग्रेस की नीतियां ऐसी रही हैं कि वो आतंकवाद और नक्सलवाद को कुचल नहीं सकती: पीएम मोदी
  • हमने रेलवे में अनाउंसमेंट संथाली भाषा में शुरू किया। जब रेलवे में संथाली भाषा में बोलते हैं तब डिब्बे में मौजूद लोग ताली बजाते हैं: पीएम मोदी
  • बाबाधाम का विकास करने के लिए और यहां सुविधाओं का विकास करने के लिए हम पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं। यही कारण है कि यहां रेल और रोड के साथ एयरपोर्ट पर भी काम किया जा रहा है: पीएम मोदी, देवघर, झारखंड में
  • हमने वन उपज पर MSP का दायरा भी बढ़ाया है। पहले 10 वन उपजों पर ही MSP मिलता था, अब इसकी संख्या बढ़ाकर 50 कर दी गई है: पीएम मोदी
  • मैं अपने आदिवासी भाई-बहनों को फिर बता दूं कि वोट के लिए ये महामिलावटी किसी को भी ठग सकते हैं। जब तक मोदी है तब तक आपकी जमीन, आपके हक को कोई हाथ नहीं लगा पाएगा: पीएम मोदी
  • दूसरे बल्लेबाज, गुजरात चुनाव के दौरान हिट विकेट होने के बाद से ही मैदान से बाहर थे। मुझे गाली देने के बाद से छिपे हुए थे। वो भी अब मैदान में पहुंच गए हैं और जमकर मुझे गालियां दे रहे हैं: पीएम मोदी
  • एक तरफ हम झारखंड के विकास के लिए समर्पित हैं वहीं दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के लोग घुसपैठियों के साथ खड़े हैं: पीएम मोदी
  • बाबाधाम का विकास करने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं: पीएम मोदी
  • कांग्रेस ने इतने सालों तक देश में शासन किया लेकिन उसने हमेशा आदिवासी समुदाय को एक वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया है: पीएम मोदी
  • कांग्रेस ने नतीजों की तैयार भी शुरू कर दी है। हार के बाद उसका ठीकरा किसके सिर पर फोड़े इसकी तैयारी कांग्रेस कर रही है। नामदार को बचाने के लिए क्या किया जाए इसके लिए वहां अभ्यास चल रहा है: पीएम मोदी
  • पांचवे चरण के बाद ही नामदार परिवार के दो सबसे करीबी दरबारियों ने अपनी तरफ से बैटिंग शुरू कर दी है। वरना इनकी हिम्मत नहीं है कि कप्तान से पूछे बिना मैच खेलने उतर जाए। एक नामदार के गुरु हैं, उन्होंने सिखों की भावनाओं की मजाक उड़ाते हुए कहा- हुआ तो हुआ: पीएम मोदी
  • कोलकाता: कल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने को लेकर टीएमसी के स्टूडेंट विंग ने प्रदर्शन किया।
  • कल जब मंच बनाया जा रहा था तब वहां काम रहे मजदूरों को पीटा और डराया गया। स्टेज को तोड़ दिया गया। जनसभा आज दोपहर 2 बजे निर्धारित की गई थी, मंच की मरम्मत नहीं की जा सकी इसलिए हमें इसे रद्द करना पड़ा: राहुल सिन्हा, बीजेपी (योगी आदित्यनाथ का कोलकाता में रैली रद्द होने पर)
  • ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने पर कोलकाता में सीपीएम का प्रदर्शन। सीपीएम के जनरल सेक्रटरी सीताराम येचुरी ने कहा कि कोलकाता में ऐसा कैसे हो सकता है, यह पता लगाने के लिए जांच की जानी चाहिए।
  • मैं इस केस में लड़ूंगी। मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा कुछ किया है जिसके लिए मुझे माफी मांगनी चाहिए: प्रियंका शर्मा, बीजेपी युवा विंग की संयोजक
  • मेरी जमानत कल ही ग्रांट कर दी गई थी, लेकिन मुझे 18 घंटे बाद तक रिहा नहीं किया गया। उन्होंने मुझे अपने वकील और परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने मुझे एक माफीनामे पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा: प्रियंका शर्मा, बीजेपी युवा विंग की संयोजक
  • कोलकाता: अलीपुर सुधार गृह से रिहा होने के बाद बीजेपी ऑफिस में बीजेपी युवा विंग की संयोजक प्रियंका शर्मा।
  • दिल्ली: कल पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन। कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन, जीतेंद्र सिंह और विजय गोयल भी प्रदर्शन में मौजूद हैं।
  • 2014 से पहले आतंकी देश में हमले करते रहे, लेकिन ये लोग सिर्फ बयान देते रहे। आपके इस चौकीदार ने पाकिस्तान से आतंकियों से मिल रहे घाव को सहने से इनकार कर दिया: पीएम मोदी, बिहार के पालीगंज में
  • दीदी के शासन में सोनार बांग्ला की जगह कंगाल बांग्ला बनेने की ओर अग्रसर है: शाह
  • लोकसभा चुनाव: समझिए, बंगाल में इतना बवाल क्यों?
  • टीएमसी वोट के लिए ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति कैसे तोड़ सकती है? मैं भी परेशान हूं: शाह
  • हमने कई बार चुनाव आयोग से शिकायत की, कई जगह दोबारा चुनाव की मांग की: शाह
  • मुझे आशा नहीं है कि चुनाव आयोग कुछ करेगा, चुनाव आयोग शुरू से बंगाल में पक्षपात कर रहा है: अमित शाह
  • कहीं ऐसा नहीं हो रहा है कि प्रधानमंत्री की रैली हो और अगले दिन हमारे कार्यकर्ता की हत्या कर दी जाए कि जमीन क्यों दी? शाह
  • राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत नहीं है, 23 को यह शासन समाप्त होने जा रही है, जनता ही समाप्त कर देगी: शाह
  • हमारी मोटरसाइकिलें और जीप जली हैं, हमारी मोटरसाइकिलें हम जला देंगे? शाह
  • हम तो देशभर में चुनाव लड़ रहे हैं, कहीं हिंसा क्यों नहीं हो रही है? क्योंकि वहां टीएमसी नहीं है। बंगाल में हिंसा क्यों हो रही है, क्योंकि वहां टीएमसी है: शाह
  • कल अगर सीआरपीएफ नहीं होती तो मेरे लिए वहां से बचकर निकलना मुश्किल था। मेरे बहुत कार्यकर्ता मारे गए हैं, मुझ पर हमला स्वभाविक है। टीएमसी किसी भी हद तक जा सकती है, सीआरपीएफ ना होती तो मेरा बचना मुश्किल था। मैं सौभाग्य से बचकर निकला हूं: अमित शाह
  • हम 300 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं, लीडर ऑफ ऑपोजिशन सारे फ्रंट मिलकर तय कर लें: शाह
  • इन्होंने धमकी देने की भाषा और संस्कृति को अपनाया है, शुरू में सबने इग्नोर किया है, लेकिन बंगाल की जनता बदलाव का मन बना चुकी है, हम 23 से ज्यादा सीटें जीतकर बीजेपी स्वीप करने जा रही है: शाह
  • अभी मुझे जानकारी मिली है कि मुझ पर एफआईआर हुई है, दीदी मैं आपके एफआईआर से डरता नहीं हूं, मुझ पर तो एफआईआर हुई है, कई कार्यकर्ताओं की तो हत्या कर दी गई है: अमित शाह
  • आप मुझसे पूछते हो कि कितनी सीटें जीत रहे हैं? हम पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार कर चुके हैं, हम 300 से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं: शाह
  • ममता बनर्जी ने दो दिन पहले ही बदला लेने की धमकी दी थी, ममता यदि सोचती हैं कि हिंसा का कीचड़ फैलाकर जीत जाएंगी, आप मुझसे उम्र में बड़ी ज्यादा हो लेकिन अनुभव मुझे ज्यादा है हिंसा का कीचड़ जितना फैलाओगी, कमल खिलेगा: शाह
  • चुनाव आयोग मूक पर्यवेक्षक बना हुआ है, चुनाव आयोग तुरंत हस्तक्षेप करे, बंगाल में हिस्ट्री शीटरों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? इसी प्रकार चुनाव कराना है तो बंगाल में तो चुनाव आयोग पर सवाल उठेंगे: शाह
  • हार सामने दिख रही है, इसलिए टीएमसी ऐसा कर रही है: शाह
  • 6 चरण के चुनाव हो चुके हैं, टीएमसी हार रही है, पंचायत चुनाव में भी 7 राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या हुई
  • यह मूर्ति कमरे के अंदर थी, कॉलेज बंद हो चुका था। यह कमरा किसने खोला, ताला किसने खोली? ताला टूटा नहीं है? मूर्ति किसने तोड़ी? शाह
  • परिसर का गेट टूटा नहीं, बीजेपी कार्यकर्ता बाहर थे, अंदर टीएमसी कार्यकर्ता थे तो मूर्ति किसने तोड़ी: अमित शाह
  • अमित शाह ने खुद पर हमले और ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने को लेकर तस्वीरें दिखाकर टीएमसी पर आरोप लगाया
  • रोड शो के दौरन तीन बार हमले किए गए, पत्थर, केरोसिन बम फेंके गए, आगजनी हुई: शाह
  • रोड शो में कम से दो-ढाई लोग आए थे, कहीं एक इंच जगह नहीं थी: शाह
  • कल रोड शो से तीन घंटे पहले हमारे बैनर पोस्टर हटा दिए गए, पीएम के पोस्टर फाड़े गए, पुलिस मूक दर्शक बनी रही: शाह
  • हिंसा का आरोप टीएमसी बीजेपी पर लगा रही है, लेकिन हिंसा सिर्फ बंगाल में हो रही है, बीजेपी पूरे देश में चुनाव लड़ रही है: अमित शाह
  • छह चरण के चुनाव हो चुके हैं, बंगाल को छोड़कर कहीं हिंसा नहीं हुई: अमित शाह
  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे हैं
  • प्रियंका शर्मा की रिहाई में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को लगाई फटकार, प्रियंका को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बने मीम को शेयर करने की वजह से गिरफ्तार किया गया था।
  • प्रियंका शर्मा के वकील एन के कौल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, शर्मा को रिहा किया जा रहा है, लेकिन इससे पहले उन्हें एक माफीनामे पर हस्ताक्षर करने को कहा गया। सुप्रीम कोर्ट जुलाई में इस मामले की अगली सुनवाई करेगा।
  • ममता पर मीम शेयर करने की वजह से बीजेपी यूथ लीडर की गिरफ्तारी का मामला: पश्चिम बंगाल सरकार के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, प्रियंका शर्मा को आज 9:40 पर रिहा कर दिया गया। कोर्ट ने पूछा- उसे तुरंत क्यों नहीं छोड़ा गया?
  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के बाद हुई गुंडागर्दी और बंगाली दार्शनिक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ने के मामले में तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा। (IANS)
  • आजाद भारत का पहला आतंकी हिंदू (गोडसे) बयान पर कमल हासन की पार्टी की सफाई: बयान को सदर्भ से अलग पेश किया गया और गलत नीयत से ऐंटी हिंदू के रूप में पेश किया गया।
  • चुनाव आयोग आज बंगाल के पर्यवेक्षकों के साथ राज्य में चुनावी हिंसा को लेकर बैठक करेगा, विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बैठक सुबह 11:30 पर होगी।
  • मैं जितना वक्त तक यूपी की सीएम रही हूं, पीएम मोदी उससे लंबे वक्त तक गुजरात के सीएम रहे हैं। लेकिन उनकी सांप्रदायिकता की विरासत बीजेपी और देश पर एक काला धब्बा है...जबकि यूपी में हमारी सरकार दंगों और अराजकता से मुक्त थी: मायावती (ANI)
  • जानें, नतीजों से पहले विपक्षी खेमे में क्या पक रहा है
  • पीएम बीएसपी को 'बहनजी की संपत्ति पार्टी' कहने से नहीं हिचकते हैं। बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास जो कुछ भी संपत्ति है, वह शुभचिंतकों और समाज द्वारा दी गई है। सरकार से कुछ भी नहीं छिपा है: बीएसपी चीफ मायावती (ANI)
  • पश्चिम बंगाल में सियासी बवाल के बीच टीएमसी के ऑफिशल ट्विटर हैंडल की डीपी बदल गई है। पार्टी ने ईश्वरचंद्र विद्यासागर की तस्वीर को डीपी बनाया है।
    पश्चिम बंगाल में सियासी बवाल के बीच टीएमसी के ऑफिशल ट्विटर हैंडल की डीपी बदल गई है। पार्टी ने ईश्वरचंद्र विद्यासागर की तस्वीर को डीपी बनाया है।
  • एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती मऊ में आज गठबंधन उम्मीदवार अतुल राय के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। (रिपोर्ट- दिनेश चंद्र मिश्र)