scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

LIC दे रहा बैंकों से कम ब्‍याज पर लोन, किस्‍त चुकाने का झंझट नहीं

LIC दे रहा बैंकों से कम ब्‍याज पर लोन, किस्‍त चुकाने का झंझट नहीं
  • 1/8
अकसर देखा गया है कि पैसों की जरूरत होने पर अधिकतर लोग बैंकों से लोन लेने की कोशिश में जुट जाते हैं. लेकिन कई ऐसे भी तरीके हैं जिसके जरिए घर बैठे लोन मिल जाता है. अहम बात यह है कि इस लोन के लिए हर महीने किस्‍त चुकाने की भी झंझट नहीं होती है. आज हम आपको ऐसे ही एक तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं.
LIC दे रहा बैंकों से कम ब्‍याज पर लोन, किस्‍त चुकाने का झंझट नहीं
  • 2/8
दरअसल, अधिकतर लोगों के पास भारतीय जीवन निगम (LIC) के प्‍लान होते हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि एलआईसी अपने ग्राहकों को बैंकों के मुकाबले कम ब्‍याज दर पर पर्सनल लोन भी देता है. यह लोन आपको ऑनलाइन मिल जाता है. इस लोन की सबसे खास बात यह है कि किस्‍त चुकाने की बाध्‍यता नहीं है. इसके अलावा सिर्फ ब्‍याज चुकाते जाने की भी सुविधा मिलती है.
LIC दे रहा बैंकों से कम ब्‍याज पर लोन, किस्‍त चुकाने का झंझट नहीं
  • 3/8
अब सवाल है कि आप इस लोन का फायदा कैसे उठा सकते हैं. इसके लिए LIC की वेबसाइट https://www.licindia.in/home/policyloanoptions पर जाकर ऑनलाइन लोन के लिए अप्‍लाई करना होगा. इसको क्लिक करते ही ऑनलाइन लोन आवेदन के लिए ऑप्‍शन आएगा. इसको क्लिक करके आप यहां मांगी गई जानकारी को भर दें.
Advertisement
LIC दे रहा बैंकों से कम ब्‍याज पर लोन, किस्‍त चुकाने का झंझट नहीं
  • 4/8
इसके बाद एक फार्म को डाउनलोड करना होगा. यह फार्म पूरा भरा हुआ होगा, सिर्फ हस्‍ताक्षर करके इसको स्‍कैन करना होगा. स्‍कैन के बाद दोबारा LIC की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. इसके बाद आपका प्रोसेस पूरा हो जाएगा. आपकी पॉलिसी के आधार पर LIC आपको लोन देगा. इस लोन पर किसी भी तरह की टैक्‍स छूट नहीं मिलती है.
LIC दे रहा बैंकों से कम ब्‍याज पर लोन, किस्‍त चुकाने का झंझट नहीं
  • 5/8
लोन की शर्तों की बात करें तो उन्‍हीं एलआईसी पॉलिसीधारकों को लोन मिलेगा जिन्‍होंने पहले कम से कम तीन साल तक प्रीमियम भरा हो. इसके अलावा आपकी उम्र 18 साल से अधिक हो. यहां बता दें कि LIC टर्म लाइफ इन्श्योरेंस पर लोन नहीं देती है.
LIC दे रहा बैंकों से कम ब्‍याज पर लोन, किस्‍त चुकाने का झंझट नहीं
  • 6/8
अगर आपके पास बीमा योजना है, तो लोन मिल सकता है. यह लोन आपकी पॉलिसी के सरेंडर वैल्‍यू का 90 फीसदी तक ही मिलेगा. LIC पॉलिसी मैच्योर होने के बाद आपको मिलने वाली रकम को सरेंडर वैल्यू या कैश वैल्यू कहते हैं. आसान भाषा में समझें तो आपकी LIC पॉलिसी पर लोन के बाद बीमा पॉलिसी कंपनी के पास गिरवी की तरह रहती है.
LIC दे रहा बैंकों से कम ब्‍याज पर लोन, किस्‍त चुकाने का झंझट नहीं
  • 7/8
LIC से लिए लोन को लेने के साथ चुकाना शुरू करना चाहें तो यह भी संभव है, या एक बार चाहें तो इसे वापस कर सकते हैं. इसके अलावा आपके पास यह भी विकल्‍प है कि आप केवल ब्‍याज का भुगतान करते जाएं और लोन अमाउंट को बीमा पूरा होने तक न चुकाएं.
LIC दे रहा बैंकों से कम ब्‍याज पर लोन, किस्‍त चुकाने का झंझट नहीं
  • 8/8
इस स्थिति में आपके बीमा का भुगतान इस लोन की राशि को काटकर किया जाएगा. वहीं ब्‍याज का भुगतान नहीं करने की स्थिति में LIC आपकी पॉलिसी को बंद करके अपने लोन का पैसा काट लेगी. इसके बाद जो पैसा बच रहा होगा उसे आपको वापस कर दिया जाएगा.
Advertisement
Advertisement